फार्मासिस्ट ने खोला सीएससी सेंटर पर भ्रष्टाचार का पुराण

रिपोर्ट सुमित श्रीवास्तव

बिथरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है, सीएससी सेंटर पर ही कार्यरत फार्मासिस्ट ने बताया की सीएससी प्रभारी महोदया उत्तरा शर्मा के आदेश पर डी फार्मा के छात्रों से ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के नाम पर 6000, जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर पांच सौ रुपए, फिक्स है, भ्रष्टाचार की मोटी रकम के लिए मैडम द्वारा अवैध अस्पताल,झोलाछाप डॉक्टरों से अपना संरक्षण देने के लिए 50 हजार से1लाख तक की रिश्वत ली जाती है पहले मैडम अपनी टीम के साथ क्षेत्र में निकालकर डॉक्टर पर कार्रवाई करती हैं फिर सीएससी सेंटर बुलाकर सेटिंग के नाम पर मामला रफा-दफा कर देती है, फार्मासिस्ट व अन्य सूत्रों के हवाले से डॉक्टर उत्तरा शर्मा का का एक प्राइवेट अस्पताल व मेटरनिटी सेंटर भी चल रहा है महीने में 20 दिन मैडम अपने प्राइवेट अस्पताल में मरीजों की देखभाल करती हैं और सीएससी सेंटर का चार्ज अपने एक भरोसेमंद संविदा कर्मी शिवम को सौंप रखा है इतना ही नहीं मैडम के मार्गदर्शन में संविदा कर्मी शिवम द्वारा सीएससी सेंटर पर आने वाली दवाइयों बच्चियों और महिलाओं के लिए आने वाले सेनेटरी पैडों की ब्लैक मार्केटिंग से भी भ्रष्टाचार की मोटी रकम उगाही जाती है।