
प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज महाकुंभ में पहुंचे हैं , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई ,उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं। मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इसके बाद संगम नोज पर गंगा पूजन किया। गंगा को दूध अर्पित किया, साड़ी चढ़ाई। मोदी के संगम स्नान के दौरान सीएम योगी भी साथ रहे। इससे पहले, मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां CM योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हेलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा। वहां से सीएम योगी के साथ बोट से संगम पहुंचे।

श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे थे। वहां से वे बोट से संगम आए। PM के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है।
संगम में स्नान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के साथ किया नौका विहार
संगम में स्नान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के साथ नौका विहार भी किया था. इस दौरान दोनों नेताओं की बीच की ट्यूनिंग भी दिखाई दी. दोनों एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए ।

54 दिनों में पीएम मोदी का प्रयागराज का दूसरा दौरा
पीएम मोदी का 54 दिनों में प्रयागराज का दूसरा दौरा है. इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को उन्हाेंने प्रयागराज का दौरा किया था. 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था ।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
संगम में स्नान के बाद पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया है. एसपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी के आने की वजह से अरैल घाट से वीआईपी घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक को प्रतिबंधित किया गया है. किसी तरह की डायवर्जन नहीं किया गया है ।