अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की हार के बाद AAP के लिए आई एक अच्‍छी खबर, आतिशी ने बिधूड़ी को दी मात

आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. उन्‍होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को मात दी. इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी-अपनी सीटों पर हार चुके हैं, आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को कालकाजी विधानसभा सीट पर 3,500 वोटों से मात दी. हालांकि दोनों के बीच इस सीट पर काफी तगड़ी फाइट देखने को मिली. कई मौकों पर रमेश बिधूड़ी आतिशी से आगे नजर आए. अंत में आतिशी ने जीत दर्ज की.

हालांकि आतिशी के नाम के साथ जुड़ा सीएम शब्‍द अब ज्‍यादा देर नहीं टिकने वाला है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि बीजेपी ने यह चुनाव अपने नाम कर लिया है. जल्‍द ही दिल्‍ली को एक नया सीएम मिलने वाला है..

दिल्‍ली कैबिनेट में आतिशी के अलावा और कौन जीता?
दोपहर एक बजे तक के रुझानों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी महज 23 सीटों पर‍ सिमटी हुई नजर आ रही है. उधर, बीजेपी के पास 47 सीट हैं. राजधानी में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की दरकार है. बीजेपी इस नंबर को पहले ही पार कर चुकी है. यह लगातार तीसरा चुनाव है जब कांग्रेस पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई. कांग्रेस के सभी उम्‍मीदवारों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. आतिशी के अलावा दिल्‍ली कैबिनेट में शामिल गोपाल राय ने बाबरपुर सीट से जीत दर्ज की। उधर, शकूरबस्‍ती सीट से पूर्व मंत्री सत्‍येंद्र जैन को भी हार का सामना करना पड़ा.