महाकुंभ में जाम पर बोले अखिलेश यादव- ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल है. एक तरफ जहां राज्य सरकार महाकुंभ में बेहतर व्यवस्था की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को घेरे हुए है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाकुंभ में मची भगदड़ और अव्यवस्थाओं को लेकर बार-बार राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

दरअसल प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आ रही है. जिसके चलते जिले की सीमाओं के आस पास जहां जाम लगा है वहीं शहर के भीतर लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य की सरकार घेरा है. अखिलेश ने कहा कि यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है.

सपा चीफ ने कहा कि सरकार का दावा था कि 100 करोड़ लोगों का इंतजाम किया गया है लेकिन पहले ही स्नान में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या तक की जानकारी नहीं दी जा रही है.साथ ही यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का दावा किया है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. कन्नौज सांसद ने कहा कि सरकार की नीति केवल प्रचार करने की है. महाकुंभ की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की थी. डबल इंजन की सरकार को दिल्ली (केंद्र) सरकार से भी बजट लेना चाहिए था.

अखिलेश ने पूछा कि क्या सरकार ड्रोन से मॉनिटरिंग नहीं करा सकती थी? प्रयागराज में स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं की मदद करने का जिक्र करते हुए सपा चीफ ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों मदद कर रहे हैं. जिम्मेदारी सीएम और केंद्र सरकार की थी.

इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला में अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के हमलों पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है। ये भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं। दुष्प्रचार करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधे तौर पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर यह निशाना साधा है।