वित्त मंत्री पर प्रियंका गांधी का तंज: पता नहीं कौन से ग्रह पर रह रही है ?

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को आम बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया , प्रियंका गांधी वाड्रा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 2025-26 के आम बजट पर उनके जवाब को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं पता कि वह किस ग्रह पर रहती हैं. वे कहती हैं कि महंगाई नहीं है, बेरोजगारी नहीं बढ़ रही है, कीमतें नहीं बढ़ रही हैं.” प्रियंका गांधी ने यह बातें संसद के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कही , साथ ही प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री सीतारमण के 2025-26 के बजट भाषण पर वास्तविक मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार जन समस्याओं को हल करने में विफल रही है

बजट को लेकर विपक्षी पार्टियां कह रही ये टिप्पणियां!

यह विवाद तब और गहरा गया जब अन्य राजनीतिक दलों ने भी सरकार के इस बजट की आलोचना की. विपक्ष का आरोप है कि सरकार जरुरी मुद्दों जैसे कि महंगाई और बेरोजगारी को हल करने में असफल रही है और बजट में जनसाधारण के मुद्दों की अनदेखी की गई है.

इस आलोचना के बावजूद, सरकार ने यह दावा किया है कि उनके आर्थिक कदम राष्ट्रीय विकास और स्थिरता के लिए अहम हैं. मसलन, केंद्र सरकार ने जब से पर्सनल इनकम टैक्स रेट के दायरे को बढ़ाया है, तब से सरकार इसे एक बड़ी कामयाबी और मिडिल क्लास को राहत देने वाला जैसा बताया.

निर्मला सीतारमण ने क्या कहा था?
निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन ने अपने संबोधन में कहा कि मुद्रास्फीति ट्रेंड, खासतौर से खाद्य में, कम होती दिख रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 2025-26 में लगभग पूरी उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए कर रही है। प्रियंका गांधी को वित्त मंत्री की यह बात रास नहीं आई है, जिसको लेकर वे वित्त मंत्री पर हमलावर हैं।