यूपी विधानसभा का बजट सत्र 16 दिन का

यूपी विधानसभा का बजट सत्र इस बार 16 दिनों का होगा। 18 फरवरी से शुरू होने वाला यह बजट सत्र पांच मार्च तक चलेगा।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र इस बार 16 दिनों का होगा। 18 फरवरी से शुरू होने वाला यह बजट सत्र पांच मार्च तक चलेगा, 18 फरवरी को सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। इस बार प्रदेश का बजट लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का होने की उम्मीद है, जो केंद्रीय बजट का लगभग 16 फीसदी होगा। इस बजट में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य को बढ़े हुए आवंटन को शामिल किया जाएगा। चूंकि केंद्र में इस बार मध्यम वर्ग पर खास फोकस किया गया है, इसलिए उम्मीद है कि प्रदेश के बजट में भी इसका असर दिखेगा। किसानों के कल्याण के लिए बजट की मोटी धनराशि का प्रावधान होगा। तकनीक, रोजगार और बुनियादी ढांचे पर होने वाले खर्च के मद में भी ज्यादा बजट होगा। इस दौरान किसानों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ बड़े एलान भी कर सकते हैं। किसानों की सहूलियत और हितों को भी बजट में शामिल किया जा सकता है, साथ ही प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।