भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की 3 दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद बुधवार (12 फरवरी) को अमेरिका पहुंच गए हैं. जहां पर वो डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार मुलाकात करने वाले हैं. पीएम मोदी ने वॉशिंगटन पहुंचने के बाद एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ समय पहले ही वॉशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. इस दौरान मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलूंगा. भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा. इसके लिए काफी उत्सुक हूं.


अमेरिका में उनका राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया. बता दें कि अमेरिका में मौसम इस वक्त बेहद ठंडा है और बीते दिन ही वहां तेज बर्फबारी हुई थी और अभी भी वहां बारिश का मौसम है. इसी बीच कई भारतीय लोग भी पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए वहां मौजूद रहे.
भारतीय प्रवासी समुदाय की सदस्य और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की समर्थक आशा जडेजा ने कहा,” मुझे लगता है कि यह भारत की अमेरिका के साथ अब तक की सबसे महत्वपूर्ण, सबसे अभूतपूर्व और सबसे प्रभावशाली यात्राओं में से एक होगी. इसका कारण यह है कि ट्रंप ने गाजा में स्थायी मौजूदगी दर्ज करने के बारे में जो बयान दिया है, वह एक शुरुआत है, लेकिन मध्य पूर्व में स्थायी उपस्थिति एक बदलाव लाएगा.”