नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद एक्शन में रेलवे : यूपी के सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट !

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन से लेकर केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. अब फिर से इस तरह की घटना न हो, इसके लिए सावधानियां बरतीं जा रही हैं , नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही जीआरपी के सभी पुलिसकर्मियों को स्टेश पर मौजूद रहने को कहा गया है ,रेलवे स्टेशनों पर किसी भी तरह की भीड़ में अफरा तफरी ना हो, इसके लिए रेलवे फुटओवर ब्रिज पर भी जीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रयागराज जाने के लिए चल रही सभी स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर विशेष तौर पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं

प्रयागराज जंक्शन के लिए सेट है प्रोटोकॉल
प्रयागराज और उसके आसपास के जो आठ रेलवे स्टेशन हैं, उन पर एक प्रोटोकॉल सेट है. यहां आने वालों के लिए अलग और जाने वालों के लिए अलग रास्ता है. जब भी प्रयागराज जंक्शन में यात्रियों की संख्या सीमा से अधिक होती है तो उसके लिए भी अलग इमरजेंसी प्लान है. नॉर्थ-सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हमारे प्रोटोकॉल पहले से तय हैं और उसी हिसाब से हम भीड़ का प्रबंधन कर रहे हैं |