गया में बड़ी घटना सामने आई है. फायर ब्रिगेड की महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली है. अपने सरकारी क्वार्टर में महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस में महिला सिपाही का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.मृत महिला सिपाही की पहचान भागलपुर के बसंतपुर गांव की 26 वर्षीय ज्योति कुमारी के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतका के पति चंदन कुमार को घटना की जानकारी दी है. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चित्कार मच गया है.शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद परिजन भागलपुर से गया के लिए रवाना हो गए हैं |
बिहार में महिला सिपाही ने अपने क्वार्टर में की आत्महत्या !
