महाकुंभ का आखिरी दिन बना महाशिवरात्रि का महासंगम..

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ का आज अंतिम स्नान है. 45 दिनों तक चले इस दिव्य और भव्य आयोजन में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. यह आंकड़ा आज महाशिवरात्रि के साथ और भी बढ़ने की संभावना है. आस्था, संस्कृति और अध्यात्म के इस महासंगम में देश-विदेश से आए संतों, महात्माओं और श्रद्धालुओं ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया |

वायुसेना ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में किया एयर शो
महाकुंभ के अंतिम स्नान और महाशिवरात्रि पर्व पर भारतीय वायु सेना ने संगम मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया. आसमान में सुखोई और मिराज फाइटर जेट जमकर गरजे. आकाश में बनाईं मनोहारी अनुकृतियां |

डीजीपी प्रशांत कुमार बोले
प्रयागराज महाकुंभ मेले पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाकुंभ का अंतिम स्नान सुबह शुभ मुहूर्त में शुरू हुआ. पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और पुलिसिंग में ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया गया जो दुनिया में कहीं नहीं देखा गया. हर जगह इसकी सराहना हो रही है. पुलिस कर्मियों ने बिना शस्त्र के अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीता. यह गर्व की बात है. मेले में AI का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया. रेलवे से भी बहुत अच्छा तालमेल रहा. कर्मियों ने 45 दिनों तक जमीन पर काम किया. महाकुंभ से पहले 2 महीने तक प्रशिक्षण भी लिया |