एक और बड़ा मैच, विराट कोहली के बल्ले से एक और बड़ी पारी. शतक तो नहीं आया पर उस इनिंग का मोल शतक से कम भी नहीं रहा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था. यानी, पीली जर्सी पहने वो टीम जिसने कई बड़े मौके पर टीम इंडिया की राह में रोड़ा अटकाया था. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार उसका सबसे ताजा मिसाल है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ऑस्ट्रेलिया की फितरत कुछ वैसा ही करने की थी. लेकिन, इस बार विराट उसकी राह में दीवार बन गए . उन्होंने एक बार फिर दुनिया को दिखाया कि कैसे जब मैटर बड़े होते हैं तो वही क्रीज पर खड़े होते हैं. ICC के नॉकआउट मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले सेमीफाइनल मैच में भी बरकरार रखा. उन्होंने 84 रन की शानदार पारी खेली, जो कि वनडे क्रिकेट में उनका 74वां अर्धशतक है. ये रनचेज में विराट कोहली के बल्ले से निकला 41वां अर्धशतक है. वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनचेज में आया 7वां अर्धशतक है. 6 नॉकआउट मैचों में विराट ने जड़े 390। रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट के 84 रन ICC के पिछले 6 नॉकआउट मैचों में उनके बल्ले से निकला 5वां फिफ्टी प्लस स्कोर है. उन्होंने 84, 76, 9, 54, 117 और 50 रन का स्कोर किया है. मतलब उन्होंने करीब 72 की औसत रही।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने तोड़े ऑस्ट्रेलिया के मंसूबे
