सरकार ने ताज महल में रिसाव की बात स्वीकारी, लोकसभा में क्या बोले संस्कृति मंत्री ?

सरकार ने ताज महल में बारिश के दौरान रिसाव की घटना को स्वीकार किया है। इसके साथ ही केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा कि सरकार ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील है।

लोकसभा में सोमवार को सरकार ने इस बात को स्वीकार किया कि बारिश के दौरान ताजमहल में पानी के रिसाव की एक घटना सामने आई। इसके साथ ही सरकार ने आश्वासन दिया कि वह ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील हैं।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रश्नकाल के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ताज महल के रखरखाव का विषय है तो यह बात सही है कि पानी के रिसाव की एक घटना सामने आई थी। लगातार बारिश के कारण जो स्थिति बनी, उसमें तुरंत सुधार किया गया है।’’ 

भारत सरकार पूरी तरह संवेदनशील

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार प्रतिबद्धता के साथ विरासत का सम्मान करते हुए विकास के लिए काम कर रही है।’’ मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में मोदी सरकार से पहले चंद लोगों को ‘पूजा पद्धति या वोट बैंक की ताकत के आधार पर’ कुछ विशेषाधिकार मिलते थे जो समानता की श्रेणी में आने के बाद समाप्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘टीम इंडिया’ के रूप में सबको साथ लेकर और सहकारी संघवाद के विचार के साथ काम करती है।