रणबीर कपूर ने किया एक चौका देने वाला खुलासा !

रणबीर कपूर ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। साथ ही बताया कि आलिया भट्ट उनकी दूसरी पत्नी है।

रणबीर ने हाल ही में इसे लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने आलिया के साथ एक फेयरीटेल जैसी शादी की थी , लेकिन रणबीर ने कहा है कि आलिया उनकी पहली पत्नी नहीं हैं ,खुद इस बात की खुलासा रणबीर कपूर ने किया है। पहले इस बात को सुनकर किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब रणबीर कपूर ने पूरी सच्चाई बताई तो हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने बताया कि पंडित के साथ आई वो लड़की मेरी पहली पत्नी है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने तहलका मचाया हुआ है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Ranbir_Kapoor-Alia_Bhatt_wedding_1649828124__rend_4_3-1024x768.webp
रणबीर कपूर ने किया एक चौका देने वाला खुलासा !

दूसरी शादी को लेकर किया रणबीर ने खुलासा

हाल ही में मेशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने खुद इसका खुलासा किया है और बताया कि आलिया भट्ट उनकी दूसरी पत्नी हैं। रणबीर ने बताया, ‘मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा, लेकिन ये काफी पहले की बात है। जब मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में था तभी एक लड़की मेरे घर आई थी। इतना ही लड़की अपने साथ पंडित और शादी का सामान भी लाई थी। लड़की ने मेरे घर के बाहर की गेट पर मेरे से शादी कर ली। हालांकि मैं तब घर पर नहीं था। मैं बाहर गया था और जब मैं लौटा तो गार्ड ने मुझे ये पूरा किस्सा बताया। मैंने भी घर के गेट पर देखा कि टीका लगा है और फूल बिखरे पड़े हैं। तो इस हिसाब से वही लड़की मेरी पहली पत्नी है। हालांकि मैं कभी उससे मिला नहीं हूं लेकिन जल्द ही मिलना चाहता हूं। इस हिसाब से आलिया भट्ट मेरी दूसरी पत्नी हुई।’

अप्रैल 2022 में हुई थी रणबीर-आलिया की शादी

अप्रैल 2022 में हुई थी रणबीर-आलिया की शादी रणबीर कपूर के अपने परिवार के साथा समय बिताना अच्छा लगता है। आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में अपनी लेडी लव एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी की थी। शादी से पहले दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे।

अप्रैल 2022 में हुई थी रणबीर-आलिया की शादी

रणबीर कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग

रणबीर कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग आपको बता दें कि लोगों को रणबीर कपूर की दमदार एक्टिंग के साथ साथ उनका हैंडसम लुक भी काफी पसंद है। एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। खासतौर पर लड़कियां उन पर मरती हैं। एक्टर की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस किसी भी हद तक जा सकते हैं।

रणबीर कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग
रणबीर कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग

दोनों फिर स्क्रीन पर करेंगे रोमांस

बता दें कि ब्रह्मास्त्र के सुपरहिट होने के बाद आलिया और रणबीर की जोड़ी को एक बार फिर से पर्दे पर देखने को मिलने वाला है। ये दोनों स्टार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में दोनों के साथ विक्की कौशल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। रणबीर कपूर इससे पहले एनिमल में नजर आए थे। वहीं आलिया भट्ट ने जिगरा में काम किया था। अब दोनों एक साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखने वाले हैं। 

आलिया ने कॉफ़ी विद करण में रणबीर से शादी की जताई थी ख्वाहिश
आलिया का बचपन का क्रश रणबीर कपूर थे. वह 11 साल की थी जब एक्ट्रेस ने रणबीर को संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में सपोर्टिंग असिस्टेंट रूप में काम करते देखा था. 2014 में आलिया ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और कॉफ़ी विद करण के सेट पर बातचीत के दौरान उन्होंने रणबीर से शादी करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने शो पर ब्रह्मास्त्र की शूटिंग का किस्सा भी बताया था.

उन्होंने कहा था, “जब मैं बहुत लंबे समय के बाद सिंगल थी, तो मेरे आस-पास के सभी लोग, मेरी बहन और दोस्त कहते थे कि तुम और वह (रणबीर) साथ रहने वाले हो. हमने अपनी फ्लाइट में इस बारे में बात की. हम साथ बैठे थे और फिर उसकी सीट में कुछ गड़बड़ हो गई. बाद में उसकी सीट ठीक हो गई और जब हमने नोट्स एक्सचेंज किए. वहीं से माहौल शुरू हुआ और बाकी सब इतिहास है. 

आलिया ने कॉफ़ी विद करण में रणबीर से शादी की जताई थी ख्वाहिश

Also Read : राजस्थान में फोन सर्विलांस के बदले नियम, डीजीपी की मंजूरी पर ही होगी कॉल रिकॉर्डिंग