सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया खुलासा !

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल को जेल में नशे की लत सताने लगी है ,दोनों ही नशे के आदी है ,सूत्रों की मानें तो जेल में जाने के बाद से ही नशे की तड़प में काफी परेशान नजर आए. जेल सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने कारागार में नशे की मांग की. यहां उनकी तबीयत भी बिगड़ गई. इस वजह से दोनों को जेल के अंदर बने नशामुक्ति केंद्र की निगरानी में रखा गया है. सूत्रों का कहना है कि अगर उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ती है, तो उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में भी रखा जा सकता है. उन्हें सामान्य होने में 8 से 10 दिन का समय लग सकता है. फिलहाल, चिकित्सकों की टीम दोनों की सेहत पर नजर रख रही है ,सौरभ राजपूत हत्याकांड में जिस तरीके से बेरहमी से कत्ल किया गया है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे का कहीं न कहीं उसमें इनवॉल्वमेंट रहा होगा. मुस्कान के परिजनों ने भी आरोप लगाया था कि मुस्कान और साहिल नशा करते हैं. साहिल ने ही मुस्कान को नशे की लत लगाई है. सूत्रों का कहना है कि अब जेल में दाखिल होने के बाद मुस्कान और साहिल नशे के लिए तड़प रहे हैं. मुस्कान के परिजनों ने तो यह भी कहा था कि यह दोनों नशे के इंजेक्शन लेते हैं और तमाम तरह के नशे करते हैं |

सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया खुलासा !
सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया खुलासा !


जेल मैनुअल के हिसाब से दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है. मुस्कान को महिला बैरक में रखा गया था, जबकि साहिल शुक्ला को पुरुष बैरक में रखा गया है. जेल जाने के बाद से ही मुस्कान काफी परेशान दिख रही है, लेकिन साहिल कुछ नहीं बोल रहा था. वहीं मुस्कान के बारे में पता चला है कि जेल जाने के बाद वह पूरी रात परेशान रही और करवटें बदलती रही. मुस्कान ने खाना खाने से भी मना कर दिया था, लेकिन जैसे-तैसे मुस्कान को समझाकर खाना खिलाया गया. सूत्रों की मानें तो जेल की सलाखों के पीछे पहुंचकर साहिल खुलेआम नशा मांग रहा है. जेल सूत्रों की मानें तो वह नसों में लगने वाले इंजेक्शन का नशा करता है. नशे के जाल में फंसने के कारण ही दोनों ने खाना पीना छोड़ रखा था, जैसे-तैसे समझाकर उनको खाना खिलाया गया. इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा का कहना है कि जेल में बंदी के लिए हर तरह के उपचार की सुविधा है. दोनों पर निगरानी रखी जा रही है. तबीयत खराब होने पर दोनों को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में ट्रीटमेंट के लिए भी रखा जा सकता है।

आरोपी मुस्कान और साहिल को जेल में नशे की लत सताने
आरोपी मुस्कान और साहिल को जेल में नशे की लत सताने

मुस्कान का कराया गया प्रेग्नेंसी टेस्ट

जेल में मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों की नशे की तलब इतनी बढ़ गई है कि वे रात को सो नहीं पाते।

माता-पिता ने मोदी-योगी से की सीबीआई जांच की मांग

सौरभ की मां रेणु देवी व पिता मुन्नालाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सौरभ हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेरहमी से की गई हत्या के कारण की बारीकी से जांच होनी चाहिए। इससे ही पता चलेगा कि हत्या में और कौन शामिल है। उन्होंने आशंका जताई कि जिस तरह आरोपितों ने सौरभ की हत्या की है वह उनकी पोती पीहू की भी हत्या करा सकते हैं। उन्होंने पोती से मिलाने की मांग भी की।

आईपीएल में सट्टेबाजी करता था साहिल

साहिल आईपीएल में सट्टेबाजी भी करता था। वह जीती राशि ऑनलाइन मुस्कान को भेजता था। दोनों के शौक इतने थे कि जो रुपया सौरभ भेजता था वह चंद दिन में खर्च हो जाता था।

कानूनी सहायता और परिवार की नाराजगी

साहिल और मुस्कान ने इसके बाद सरकारी कानूनी सहायता की मांग की है। उन्होंने एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक प्राधिकरण को भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके परिजन उनसे नाराज हैं, जिससे उनकी मदद नहीं हो पा रही। इसके अलावा, मुस्कान ने जेल में अपनी बेटी पीहू से मिलने की भी गुहार लगाई है।

हिंसा के छह दिन बाद नागपुर से कर्फ्यू पूरी तरह हटा !
माँ पन्नाधाय जयंती समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य !