IPL 2025 का 22 मार्च को आगाज हुआ था और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपना पहला मैच 23 मार्च को खेला था, लेकिन टीम को अपनी पहली जीत दर्ज करने में लगभग एक हफ्ते का लंबा समय लग गया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों बैक टू बैक हार झेलने के बाद राजस्थान को पहली जीत 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जाकर मिली। वही चेन्नई सुपर किंग्स को भी IPL-2025 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम को राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड गुवाहाटी में 6 रन से हराया। इस सीजन में राजस्थान ने पहली जीत हासिल की है।

रविवार के दूसरे मुकाबले में 183 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 32 रन पर नाबाद लौटे। एमएस धोनी 11 बॉल पर 16 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 63 रनों की पारी खेली। वनिंदु हसरंगा ने 4 विकेट झटके।
टॉस हारकर बैटिंग कर रही राजस्थान ने 20 ओवर 9 विकेट पर 182 रन बनाए। नीतीश राणा ने 36 बॉल पर 81 रन बनाए। जबकि कप्तान रियान पराग ने 37 रन बनाए। खलील अहमद , नूर अहमद और मथीश पथिराना को 2-2 विकेट मिले।
राजस्थान ने 182 रन का स्कोर बनाया
पारी के आखिरी ओवर में मथीश पथिराना ने 7 रन दिए। हालांकि, उन्हें पहली बॉल पर एक विकेट भी मिला। इस तरह राजस्थान की टीम 20 ओवर में 182 रन ही बना सकी |

नीतीश राणा 81 रन बनाकर आउट, धोनी ने स्टंप किया
12वें ओवर में राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां नीतीश राणा 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आर अश्विन ने धोनी के हाथों स्टंपिंग कराया। राणा ने 21 बॉल पर फिफ्टी बनाई।

चेन्नई की धीमी शुरुआत
183 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम 4 ओवर में 16 रन ही बना सकी।
वॉटसन धोनी की विकेटकीपिंग के कायल
वॉटसन और आकाश चोपड़ा दोनों ने 43 साल की उम्र में भी धोनी के कीपिंग कौशल की सराहना की। वॉटसन ने कहा, ‘विकेटकीपिंग के नजरिए से धोनी अभी भी पहले की तरह ही फुर्तिले हैं। एक पल में गिल्लियां बिखेर देते हैं। इससे मुझे पता चलता है कि उनका खेल अभी भी बढ़िया है और वह पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘अगर CSK ने धोनी को पहले भेजा होता, तो उनके पास जीत की बेहतर संभावना होती। बेशक, दर्शकों ने शुक्रवार रात धोनी की छोटी पारी देखी, लेकिन उन्हें बहुत पसंद आया होगा। अगर माही पहले आते तो CSK के पास जीत का मौका होता।’

संजू ने धोनी को किया पीछे
दरअसल, संजू ने IPL के 18वें सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था। SRH के खिलाफ 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 66 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 शानदार छक्के जड़े। इस तरह संजू ने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया था। दरअसल, IPL 2025 से पहले T20 क्रिकेट में धोनी के नाम 338 जबकि संजू के नाम 337 छक्के थे, लेकिन SRH के खिलाफ मैच में 4 छक्के जड़ते ही राजस्थान के नियमित कप्तान संजू पूर्व भारतीय कप्तान धोनी से आगे निकल गए। धोनी मुंबई के खिलाफ CSK के पहले मैच में एक भी छक्का नहीं लगा सके थे लेकिन अगले 2 मैचों में वह 3 छक्के जड़ने में सफल रहे। वहीं, संजू IPL 2025 में 5 छक्के अपने नाम कर चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी और संजू दोनों में से कौन इस सीजन के अंत तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने में सफल होता है।
350+ छक्के सिर्फ रोहित और विराट के नाम
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में संजू अब चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि धोनी पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। सबसे ज्यादा T20 छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। उनके नाम 525 छक्के हैं। विराट कोहली 420 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव का नंबर तीसरा है।
संजू सैमसन का बड़ा रिकॉर्ड
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए टी20 में 4 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज राजस्थान के लिए ऐसा नहीं कर पाया था. संजू के नाम अब राजस्थान रॉयल्स के लिए 147 टी20 में 32.00 के औसत और 141.04 के स्ट्राइक रेट से 4000 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 26 अर्द्धशतक आए हैं. संजू 17 बार नाबाद लौटे हैं, जबकि 9 बार शून्य के स्कोर पर उन्हें पवेलियन जाना पड़ा है. हालांकि, कैश-रिच लीग में रॉयल्स के लिए 4000 रन का आंकड़ा पार करने से सैमसन अभी भी 192 रन पीछे हैं. उन्होंने छह चैंपियंस लीग टी20 मैचों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 38.40 की औसत से 192 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.

राजस्थान के लिए टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
राजस्थान के लिए टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संजू पहले स्थान पर हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 106 मैचों में 35.60 की औसत से 3098 रन बनाए हैं. वहीं बटलर लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. बटलर ने 83 मैचों में 3055 रन बनाए हैं. चौथे स्थान पर शेन वॉटसन हैं, जिन्होंने 84 मैचों में 35.85 की औसत से 2474 रन बनाए हैं. इस सूची में पांचवें पायदान पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 54 मैचों में 31.52 की औसत से 1608 रन बनाए हैं.
Also Read :