तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान ने आतंकी तहव्वुर राणा से झाड़ा पल्ला ! क्योंकि पाकिस्तान जानता है कि अगर वो इस मुद्दे पर बोलता है, तो ISI की भूमिका की पूरी दुनिया में फिर से चर्चा होगी।
मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने राणा से पल्ला झाड़ते हुए उसकी नागरिकता और संबंधों से खुद को अलग कर लिया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, “तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। हमारा उससे कोई लेना देना नहीं है। वह अब कनाडा का नागरिक है।”
राणा एक पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि राणा के पाकिस्तानी सेना और ISI से गहरे रिश्ते रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान को इस बात की चिंता है कि भारत में पूछताछ के दौरान राणा कहीं 26/11 हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता को उजागर न कर दे।
आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान ने आतंकी तहव्वुर राणा से झाड़ा पल्ला
राणा को 2008 में हुए मुंबई हमलों की साजिश रचने का मुख्य आरोपी माना जाता है। अमेरिका से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे भारत लाया जा रहा है। जेल सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल की हाई-सिक्योरिटी वॉर्ड में रखा जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हालांकि, अंतिम निर्णय अदालत के आदेश पर निर्भर करेगा। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया गया था, और राणा पर हमले की योजना में मदद करने का आरोप है।

भारत अब राणा से पूछताछ के जरिए उस साजिश की परतें खोलना चाहता है, जिसमें पाकिस्तान की भूमिका लंबे समय से संदेह के घेरे में रही है। राणा की भारत में मौजूदगी से जांच एजेंसियों को इस मामले में नई जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
कौन है तहव्वुर राणा ?

ताहव्वुर राणा का जन्म 1961 में पाकिस्तान में हुआ. उसने पाकिस्तान आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में सेवा दी थी. इसके बाद 1990 के दशक में वह कनाडा चला गया और कनाडाई नागरिकता ली.
राणा का नाम 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में सामने आया था. वो 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी माना जाता है. हेडली ने मुंबई हमले से पहले शहर का जायजा लेने के लिए राणा की ही कंपनी का इस्तेेमाल किया. हेडली ने खुद को इमिग्रेशन कंपनी के कर्मचारी बताया, जो राणा की ही कंपनी थी.
इसके बाद 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने मुंबई में 60 घंटे से अधिक समय तक आतंकी हमला किया. इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. आतंकियों ने ताज होटल, ओबेरॉय, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और लियोपोल्ड कैफे जैसे प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया था.
2008 के मुंबई आतंकी हमलों में नाम क्यों आया ?

दावा है कि तहव्वुर राणा ने अपनी कंसल्टेंसी फर्म्स में डेविड हेडली को भी नौकरी दी। इसी फर्म की मुंबई शाखा के काम के लिए डेविड हेडली मुंबई आया था और यहां लश्कर-ए-तयैबा के आतंकी हमलों की तैयारी के लिए मुंबई में ताज महल होटल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जैसी प्रमुख जगहों की रेकी की थी।
जांचकर्ताओं का मानना है कि तहव्वुर राणा ने कंसल्टेंसी फर्म की आड़ में ही डेविड हेडली से रेकी का पूरा काम कराया। साल 2008 में मुंबई में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने घुसकर शहरभर में हमले किए थे। इन बर्बर हमलों में छह अमेरिकी नागरिकों और कुछ यहूदियों समेत 166 लोग मारे गए थे।
भारत में तहव्वुर राणा को लेकर क्या-क्या तैयारियां ?

- राणा को भारत ला कर एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईए पूछताछ के लिए अदालत से उसकी हिरासत मांगेगी। इसके साथ ही भारत में राणा के खिलाफ मुंबई आतंकी हमला मामले में न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत होगी।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फरवरी में संकेत दिए थे कि तहव्वुर राणा को उसी जेल में रखा जाएगा, जहां 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अजमल कसाब को रखा गया था।
- दूसरी तरफ दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी तहव्वुर राणा के लिए उच्च सुरक्षा वाला जेल वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, राणा को कहां रखा जाएगा इस पर अंतिम फैसला गृह मंत्रालय लेगा।
- अमेरिकी अदालत में अपने बचे हुए मौकों को खत्म करने के बाद राणा को ट्रंप सरकार की तरफ से प्रत्यर्पित कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी जानकारी मिलते ही एनआईए की एक टीम उसे लेने के लिए रवाना हुई। इसमें आईजी-डीआईजी और दो जूनियर अधिकारी के शामिल होने की बात सामने आई है।
Also Read :