भारत में पहली बार किसी ट्रेन के अंदर एटीएम लगाई गई है। इस तरह का पहला प्रयोग महाराष्ट्र की मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में किया गया है। इस पहल को एटीएम आन व्हील्स नाम दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस एटीएम की वीडियो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की है, जो खूब चर्चा में है।
यह पहल रेलवे बोर्ड के उस निर्देश का हिस्सा है, जिसमें कहा गया था कि किराए के अलावा कमाई बढ़ाने के लिए नई सोच के तरीके अपनाए जाएं। इसी के तहत 25 मार्च 2025 को रेलवे ने सभी संभावित वेंडरों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में चलती ट्रेनों में एटीएम लगाने का विचार रखा गया, जिसे बाद में मंजूरी भी मिल गई। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि एक प्राइवेट बैंक ने इस एटीएम को उपलब्ध कराया है।

इसे प्रायोगिक आधार पर वातानुकूलित चेयरकार कोच में स्थापित किया गया है। इसे शीघ्र ही यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला से चताया कि, एटीएम को प्रायोगिक आधार पर पंचवटी एक्सप्रेस में स्थापित किया गया है।

एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक कक्ष में स्थापित किया गया है, जो पहले अस्थायी पेंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शटर दरवाजा लगाया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मनमाड रेलवे वर्कशाप में कोच में आवश्यक बदलाव किया गया।