पाक ड्रोन-मिसाइल कैसे हुए ढेर, एयरफोर्स का बड़ा खुलासा”

भारत ने गुरुवार रात पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन और 100 से ज्यादा मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया। 

पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हाहाकार मचा दिया है। भारत के हमले से बौखलाई पाकिस्तान की सेना एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रही है। पाकिस्तान बुधवार की रात और बृहस्पतिवार को भारत के दर्जनों शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट समेत उसकी दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही ढेर कर दिया। अब भारत की सेना भी पाकिस्तान के शहरों में तबाही मचा रही है। इससे पूरी दुनिया में हलचलें बढ़ गई हैं।

पाक ड्रोन-मिसाइल कैसे हुए ढेर, एयरफोर्स का बड़ा खुलासा"
पाक ड्रोन-मिसाइल कैसे हुए ढेर, एयरफोर्स का बड़ा खुलासा”

पाकिस्तान के नाकाम मिसाइल हमलों पर एयरफोर्स ने बयान जारी किया है। एयरफोर्स ने कहा है कि एंटी ड्रोन सिस्टम से पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया गया। साथ ही, जमीन से हवा में मार गिराने वाली मिसाइलों पचोरा और समर का इस्तेमाल किया गया। एंटी एयरक्राफ्ट गनों से भी पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में नष्ट किया गया।

 रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी एयर डिफेंस को ड्रोन हमलों में गंभीर नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान, चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान के पास 80 प्रतिशत से ज्यादा चीनी हथियार है। लेकिन अगर चीनी एयर डिफेंस सिस्टम के नुकसान होने की रिपोर्ट सच है तो पाकिस्तान के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है।

जानकारी के लिए बता दें कि HQ-9 को चीन ने रूस के S-300 सिस्टम और अमेरिका के Patriot सिस्टम की टेक्नोलॉजी को चुराकर डेवलप किया था। चीन ने दावा किया था कि इसकी मारक क्षमता 120–250 किलोमीटर तक होती है। हालांकि इसका रेंज इसके वजन पर निर्भर करता है और इसके कई वैरिएंट HQ-9A, HQ-9B, HQ-9BE हैं।

चीनी दावा करता है कि ये एयर डिफेंस सिस्टम क्रूज मिसाइल, एयरक्राफ्ट और बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर सकता है। लेकिन ड्रोन हमलों में ये एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है। चीन का ये दावा कि ये एयर डिफेंस सिस्टम AESA रडार, मल्टी-ट्रैकिंग और मल्टी-टारगेट एंगेजमेंट क्षमता है, वो फेल हो गया है।

पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टेम फेल

पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टेम फेल
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टेम फेल


पाकिस्तान ने साल 2021 के बाद से HQ-9B सिस्टम को अपनी एयर डिफेंस क्षमता को बढ़ाने के लिए शामिल किया था, जबकि चीनी एयर डिफेंस सिस्टम उस वक्त भी अपनी क्षमता को लेकर सवालों के घेरे में था। कई रिपोर्ट्स में चीनी एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता को खराब बताया गया था। लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने इसे खरीदा था, क्योंकि चीन का अब उसपर काफी प्रेशर होता है। इस चीनी डिफेंस सिस्टम को खासतौर पर कराची, ग्वादर और इस्लामाबाद जैसे संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। पाकिस्तान ने भारत के राफेल, ब्रह्मोस और Su-30MKI जैसी क्षमताओं से मुकाबले के लिए यह सिस्टम खरीदा था। लेकिन अगर ड्रोन हमलों में पाकिस्तान का चीनी डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है तो पाकिस्तान के लिए युद्ध में आना काफी मुश्किल होगा।

पाकिस्तान में मची खलबली, चार पाक सैनिक हुए घायल

पाकिस्तान में मची खलबली, चार पाक सैनिक हुए घायल
पाकिस्तान में मची खलबली, चार पाक सैनिक हुए घायल

पाकिस्तान के भीतर खलबली मच गई है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसको लेकर सैन्य व सुरक्षा से जुड़ी एक आपात उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल किया कि उसके आठ शहरों समेत लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत ने हमला किया जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं।

पाकिस्तान को दिया जा रहा है माकूल जवाब

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों के कई स्थानों से बरामद मलबे पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं। भारत की जवाबी कार्रवाईयों से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग तेज करते हुए मार्टार दागने शुरू किए हैं जिसका माकूल जवाब दिया जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तीव्रता की तोपों का प्रयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के निकट अकारण गोलीबारी में तेजी से बढ़ोतरी की है। पाकिस्तान की इस गोलीबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की मृत्यु हुई है। रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सयंम बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन उसने मामले को बढ़ाने के लिए उग्रतापूर्ण कार्रवाई की तो भारतीय सेनाएं उसी अनुपात माकूल जवाब देंगी।

Also Read :

“ऑपरेशन सिंदूर: मोदी बोले, देश के लिए गर्व का पल”