IPL 2025 Suspended : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला

IPL 2025 Suspended : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला

IPL 2025 Suspended भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने IPL 2025 का आयोजन रद्द कर दिया है. अब आज से आईपीएल सीजन 18 का कोई मैच नहीं खेला जाएगा. बोर्ड ने केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और हितधारकों से सलाह के बाद यह फैसला लिया है. आज से कोई मैच नहीं होगा.

गुरुवार 8 मई की रात को आईपीएल 2025 का पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द करना पड़ा। एक मैच पहले ही धर्मशाला से शिफ्ट किया जा चुका था और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी c है। वहीं, दिल्ली और पंजाब की टीम के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को सड़क के रास्ते धर्मशाला से रेस्क्यू किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तान की नापाक करतूत बीती रात देखी गई, जब कई शहरों पर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की। ऐसे में आईपीएल 2025 पर भी संकट के बादल थे और अब इसके स्थगित की खबर भी आ गई है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि देश में युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है।

IPL 2025 Suspended : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला
IPL 2025 Suspended : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के अभी 13 बाकी

आईपीएल में लीग स्टेज के अभी 13 मैच बचे हुए हैं, इसमें पंजाब बनाम दिल्ली मैच भी शामिल है जो गुरुवार को रद्द हुआ था. अभी तक कोई टीम आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है. अब यह तय नहीं किया गया है कि बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे. बोर्ड की प्राथमिकता अभी सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा है और जल्द ही विदेशी खिलाड़ियों को भी अपने-अपने वतन सुरक्षित पहुंचाया जाना है. धर्मशाला में मैच रोके जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स घबरा गए थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दावा किया जा रहा था कि रिकी पोंटिंग समेत सभी प्लेयर्स स्वदेश लौटना चाहते हैं. हालांकि धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद होने के कारण सभी प्लेयर्स को रेल द्वारा दिल्ली लाया जाएगा.

IPL 2025 में अभी किन टीमों के मैच बचे हुए हैं

  • 59: LSG vs RCB
  • 60: SRH vs KKR
  • 61: PBKS vs MI
  • 62: DC vs GT
  • 63: CSK vs RR
  • 64: RCB vs SRH
  • 65: GT vs LSG
  • 66: MI vs DC
  • 67: RR vs PBKS
  • 68: RCB vs KKR
  • 69: GT vs CSK
  • 70: LSG vs SRH

Also Read :-

हैदराबाद में बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, सनराइजर्स हुई प्लेऑफ से बाहरअमित शाह की उच्चस्तरीय बैठक में BSF-CISF और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल