‘जंग का जवाब जंग से मिलेगा!’– भारत सरकार की दुश्मन देशों को दो टूक चेतावनी

भारत ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में कहा है कि आतंकी हमले का जवाब युद्ध की तरह दिया जाएगा। भविष्य में किसी भी आतंकी घटना को एक युद्ध की तरह ही देखा जाएगा।

‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बीच भारत ने पाकिस्तान को फाइनल अल्टिमेटम दिया है. भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब किसी भी आतंकी कार्रवाई को युद्ध माना जाएगा. उसी के अनुसार आतंक फैलाने वाले दुश्मन देश को जवाब दिया जाएगा।

भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भले ही 6-7 मई की रात बदला ले लिया हो, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर को अभी खत्म करने का ऐलान नहीं किया है। इससे पाकिस्तान में दहशत कायम है। पाकिस्तान एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रहा है। इस बीच गुरुवार को भी पाकिस्तान ने एलओसी पर गोले और मोर्टार दागे और भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। 

इससे पहले 6-7 मई की रात भारत ने मिसाइल हमले में पाकिस्तान में हाफिज सईद, मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी से पाकिस्तान में हाहाकार मचा है।

पाकिस्तान भारत से इस हमले का बदला लेने की धमकी दे रहा है। इधर भारतीय सेना भी पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रंप ने पाकिस्तान पर भारत के हमले पर दिया बड़ा बयान, कहा-भारत ने जैसे के साथ तैसा किया।

आतंक के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने पाकिस्तान के आतंक की फैक्ट्री को खत्म करने के लिए 7 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई की है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये कार्रवाई अभी जारी है। भारत ने इस ऑपरेशन में पाक के आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इनमें जैश-ए-मोहम्मद , लश्कर-ए-तैयबा , और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन के आकाओं और सरगनाओं को निशाना बनाया गया। उनके टेरर कैंप ध्वस्त कर दिए गए

भारत ने पाक के कई सैन्य ठिकानों को उड़ाया

भारत ने पाक के कई सैन्य ठिकानों को उड़ाया
भारत ने पाक के कई सैन्य ठिकानों को उड़ाया

भारत पाकिस्तान के बीच अब हवाई हमले और गोलीबारी पहले से कहीं ज्यादा तेज हो गई है। भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया है। भारत ने पाकिस्तान के हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है।

पाकिस्तानी हमलों को भारत ने किया नाकाम

पाकिस्तानी हमलों को भारत ने किया नाकाम
पाकिस्तानी हमलों को भारत ने किया नाकाम

पाकिस्तान भारत के कई शहरों में ड्रोन भेज रहा है। भारत इन ड्रोनों को हवा में ही मार गिरा दे रहा है। इसके साथ ही भारत ने कई पाकिस्तान की मिसाइलों को मार गिराया है। 

सायरन की आवाज का इस्तेमाल न करें… भारत-पाक टेंशन की खबरों पर न्यूज चैनल्स को MHA के निर्देश

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच मीडिया चैनल्स लगातार पल-पल का अपडेट लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इस बीच न्यूज चैनल्स अपने प्रोग्रामों में एयर साइरन की आवाज (Air Siren Sound) का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. अब गृह मंत्रालय ने इसे लेकर एडवाइजरी (Home Ministry Advisory) जारी की है. इस एडवाइजरी में न्यूज चैनल्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों को दोनों देशों के बीच चल रहे हालात की जानकारी देने वाले प्रोग्रामों में सायरन की आवाज का इस्तेमाल न करें. न्यूज चैनल्स नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज़ का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है. 

5:30 बजे हो सकती है MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस

शनिवार को दूसरी बार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने की सूचना सामने आई है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 5:30 बजे हो सकती है. 

Also Read :

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ का बड़ा बयान !