सीमा पर बढ़ी चौकसी: रात में थमेगी रेल, राजस्थान-पंजाब-जम्मू में बदलेगा सफर

जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू है. साथ ही यहां सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं. LOC पर भई कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है,भारतीय रेलवे ने रात के समय पाकिस्तान सीमा से जुड़े इलाकों में कोई ट्रेन नहीं चलाने का फैसला किया है। हालांकि, दिन में यात्रियों की जरूरत के हिसाब से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान ने कल रात एक बार फिर जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों पर ड्रोन से हमला किया। साथ ही पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल अटैक हुआ। इसे नाकाम कर दिया गया।वहीं राजस्थान के पोकरण में भी ड्रोन हमला किया गया। इस बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया। रेलवे ने जम्मू और पंजाब में पाकिस्तान से सटे इलाकों में रात में ट्रेन नहीं चलाने का फैसला किया है। इसको लेकर कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कुछ के समय में बदलाव किया गया है।

दिन में चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

दिन में चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन
दिन में चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

जानकारी के अनुसार जो ट्रेन बॉर्डर एरिया में रात को पहुंच रही थी, जैसे अमृतसर, जम्मू और फिरोजपुर उन्हें सुबह वहां पहुंचाया जाएगा। इस फैसले के कारण 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी। हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन दिन में चलने का फैसला किया है। दिन में चलने वाली सभी ट्रेनें जैसे चलती थी, वैसे ही चलेंगी। शाम को ब्लैकआउट होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। पंजाब, जम्मू और राजस्थान के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी है।

प्रभावित जिले और सेवाएं

सीमा से सटे जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, फलोदी, पोकरण जैसे इलाकों में जाने वाली कई ट्रेनें रद्द या मार्ग में रोकी गई हैं। रेलवे प्रशासन के अनुसार, रात्रिकालीन ट्रेनों को विशेष रूप से प्रभावित किया गया है क्योंकि रात में ब्लैकआउट प्रोटोकॉल लागू किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर जांच लें।

गुजरात और पंजाब तक असर

इस तनाव का असर सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं है। गुजरात के भुज और पंजाब के अमृतसर व फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों से चलने वाली कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को भी रोका गया या समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने ब्लैकआउट प्रोटोकॉल के तहत कुछ मार्गों पर ट्रेन परिचालन को रात के समय निलंबित रखा है।

रद्द रेल सेवाएं

  • गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-हड़पसर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द सेवा

गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-बाड़मेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

श्रीगंगानगर में रद्द की 3 ट्रेन

गाड़ी संख्या 04676 हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर
गाड़ी संख्या 54761 श्रीगंगानगर से सूरतगढ़
गाड़ी संख्या 04780 सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर
गाड़ी संख्या 14703 जैसलमेर-लालगढ़ (यात्रा प्रारंभ दिनांक 10.05.2025) भी रद्द रहेगी।

सेना और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताजा हालात की जानकारी दी गई। सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारत ने घुसने की कोशिश की। इसके अलावा ड्रोन से मिसाइल दागने की कोशिश की। भारतीय सेना ने हमले नाकाम किए।

भारत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि पाकिस्तान अब भारतीय के सैन्य ठिकानों के साथ ही सैन्य अस्पताल और स्कूलों को भी निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। जबकि भारतीय सेना ने जवाबी हमले में इस बात का ध्यान रखा कि कोई नागरिक हताहत न हो।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा ली है जो कि उकसाने वाली हरकत है। भारत युद्ध नहीं चाहता है, इसलिए पाकिस्तान अपनी तरह से कोई हरकत न करे और भारत के खिलाफ झूठी खबरें न फैलाएं।

Also Read :

‘जंग का जवाब जंग से मिलेगा!’– भारत सरकार की दुश्मन देशों को दो टूक चेतावनी