PM मोदी का बड़ा खुलासा: पाक की PL-15 मिसाइलें और ड्रोन हुए हवा में ध्वस्त

सीजफायर के बाद से पाकिस्तान मीडिया द्वारा बार बार फर्जी खबरें दिखाई जा रही हैं। इस बीच एक सवाल ये है कि पाकिस्तान की मिसाइलें जिनको एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया उनका क्या हुआ। तो इसका जवाब पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया था।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम पहले संबोधन में पकािस्तान को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया. निर्दोष-मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने, बेरहमी से मार डालना, ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था, क्रूरता थी. ये देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी. 

पाकिस्तानी मिसाइलों का क्या हुआ, पीएम मोदी ने दिया जवाब

पाकिस्तानी मिसाइलों का क्या हुआ, पीएम मोदी ने दिया जवाब
पाकिस्तानी मिसाइलों का क्या हुआ, पीएम मोदी ने दिया जवाब

पाकिस्तान मीडिया द्वारा बार बार झूठ और अफवाह फैलाया जा रहा है। सवाल किए जा रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी मिसाइलों का क्या हुआ। तो इसका जवाब पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद दे दिया है। 12 मई को अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने कैसे चीन और तुकिए के ड्रोन और मिसाइल को भारतीय सेना ने हवा में ही धुएं का गुबार बना दिया।

पाकिस्तान को चीन से मिली PL-15 मिसाइल हवा में ही धुआं-धुआं हो गई। पीएम मोदी ने जिन पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल का जिक्र किया। उन मिसाइलों की हालत क्या हुई। ये इंडियन एयरफोर्स के डीजी ऑपरेशन एयर मार्शल ए. के. भारती ने बताया कि कैसे भारत ने चीन और तुकिए के ड्रोन और मिसाइल को चुन चुनकर मार गिराया। चीन और तुर्किए की एक भी मिसाइल और ड्रोन भारत की जमीन को छू भी नहीं सके।

क्या बोले एयर मार्शल एके भारती

क्या बोले एयर मार्शल एके भारती
क्या बोले एयर मार्शल एके भारती

बता दें कि 12 मई को तीनों सेनाओं और डीजीएमओ की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने स्क्रीन पर दिखाते हुए बताया कि पाकिस्तान की पीएल 15 मिसाइल जो चीन में बनी हुई है। ये मिसाइल टारगेट को भेद नहीं पाईं। इन मिसाइलों के टुकड़े भी तस्वीरों के जरिए दिखाए गएं,

जो फिलहाल भारतीय सेना के पास हैं। इसके अलावा जो दूसरा हथियार मिला, वो लंबी दूरी का रॉकेट था। इसके टुकड़ों को भी स्क्रीन पर एयर मार्शल ने दिखाया। उन्होंने कहा कि राइट में आप चीन का YIHA सिस्टम देख सकते हैं। आप SONGAR ड्रोन्स भी देख सकते हैं। इन सबको हमारे ट्रेंन्ड क्रू और एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है।

स्वदेशी काउंटर यूएएस सिस्टम ने दुश्मन की मिसाइलों और ड्रोन्स को किया तबाह


एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि लॉन्ग रेंज रॉकेट, अनमैन्ड एरियल सिस्टम का भी पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किया गया, जिन्हें भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बड़ी संख्या में ड्रोन्स और अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल्स से हमले की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें भारत के स्वदेशी सॉफ्ट एंड हार्ड किल काउंटर यूएएस सिस्टम और शानदार प्रशिक्षित एयर डिफेंस सैनिकों ने तबाह कर दिया। 

तुर्किए के ड्रोन्स के तिलिस्म को तोड़ा


डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल किया गया कि तुर्किए के ड्रोन्स को लेकर दुनिया में बहुत ज्यादा हल्ला मचा हुआ था, लेकिन लगता है कि बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए तुर्किए के ड्रोन्स भारत में धराशायी हो गया और दुनिया को एक संदेश चला गया है कि अब हाइब्रिड वारफेयर में इसकी औकात नहीं बची?

इसके जवाब में एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि तुर्किए ड्रोन्स हों या कहीं और के भी ड्रोन्स हो, आपने देखा यहां कि तरह से ड्रोन्स के मलबे की तस्वीरें सामने आईं। हमने दिखा दिया कि हमारे काउंटर डिफेंस सिस्टम और हमारे ट्रेंड डिफेंस ऑपरेटर्स पूरी तरह से सक्षम हैं। हमारे देश की स्वदेशी तकनीक किसी भी तरह के ड्रोन हमलों या किसी भी तरह की तकनीक से निपटने के लिए तैयार हैं। 

Also Read :

‘नया भारत, नया संकल्प’—पीएम मोदी के भाषण पर सीएम योगी ने आतंकवाद पर दिखाई सख्ती