“CBSE 2025: नतीजों में उछाल, छात्राओं ने फिर मारी बाज़ी”

सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा हो गई है। क्लास 10th रिजल्ट 2025 भी अभ्यर्थी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बोर्ड रिजल्ट के साथ सीबीएसई ने रीजनवाइज पास प्रतिशत भी जारी कर दिया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। आज दोपहर CBSE Class 10th Result 2025 की भी घोषणा हो गई है। 12वीं के परिणामों के साथ सीबीएसई ने रीजनवाइज सभी क्षेत्रों का रिजल्ट भी अनाउंस कर दिया है। विजयवाड़ा और त्रिवेन्द्रम 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं में सबसे ऊपर रहे हैं। वहीं प्रयागराज फिर पीछे रहा है। 

सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट परीक्षार्थी अपने रोल नंबर से डिजीलॉकर, उमंग ऐप और अन्य जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट स्कोरकार्ड के साथ आप अपनी बोर्ड परीक्षा की प्रोविजनल मार्कशीट भी यहीं से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। असली मार्कशीट आपको बाद में स्कूल से मिलेगी।

सीबीएसई दसवीं का पास प्रतिशत 93.66 फीसदी रहा। दसवीं कक्षा में 95 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 93.66 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 10वीं में नोएडा रीजन में इस बार 170111 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से कुल 150795 परीक्षार्थी पास में है। जिले का ओवरऑल प्रतिशत 89.41 रहा है। इसमें 100397 लड़कों में से 87722 पास हुए हैं। इनका 87.38 प्रतिशत रहा है। इसी तरह परीक्षा में शामिल 68261 छात्राओं में से 63073 पास हुई हैं। इनका ओवरऑल प्रतिशत 87.38 रहा है।

"CBSE 2025: नतीजों में उछाल, छात्राओं ने फिर मारी बाज़ी"
“CBSE 2025: नतीजों में उछाल, छात्राओं ने फिर मारी बाज़ी”

सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 93.66 फीसदी छात्र पास


सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। 93.66% बच्चे पास हुए हैं। हाईस्कूल के सभी विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

10वीं में भी लड़कियां रही आगे


सीबीएसई दसवीं का पास प्रतिशत 93.66 फीसदी रहा। दसवीं कक्षा में 95 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 92.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?


पिछले साल 13 मई को सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई थी। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% दर्ज किया गया था। यह 2023 की तुलना में 0.48% अधिक था। पिछले पांच वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत आप नीचे तालिका में देख सकते हैं। साल 2024 में    93.60 प्रतिशत, साल 2023 में 93.12 प्रतिशत, साल 2022 में  94.40 प्रतिशत, साल 2021 में  99.04 प्रतिशत और 2020 में  91.46 प्रतिशत पास स्कोर रहा।

साथ ही पिछले वर्ष की तुलना मे इस बार के 10वी or 12वी परीक्षा के परिणाम मे मामूली वृद्धि देखि गई है !

कक्षापिछले वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत (%)इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत (%)वृद्धि (%)
कक्षा 10वीं93.60%93.66%0.06%
कक्षा 12वीं87.98%88.39%0.41%

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

 उत्तर प्रदेश में सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 80.10 फीसद रहा है, जिनमें लड़कियों का सफलता प्रतिशत 85.82 फीसद और लड़कों का 76.10 फीसद रहा।

फर्रुखाबाद: 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्यन ने जिला किया टॉप

वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के छात्र आर्यन गुप्ता ने 98.8  प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया, वहीं रोजी पब्लिक स्कूल के छात्र अरुन कटियार ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप-10 में दूसरे स्थान पर रहे। आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका राठौर ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

लखनऊ में 12वीं में अनुष्का को 99 प्रतिशत अंक

लखनऊ में 12वीं में अनुष्का को 99 प्रतिशत अंक
लखनऊ में 12वीं में अनुष्का को 99 प्रतिशत अंक

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं की परीक्षा में लखनऊ की अनुष्का को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। अनुष्का रानी लक्ष्मी बाई कालेज की छात्रा हैं। एलपीएस साउथ सिटी की आंचल भारद्वाज को 98.8 प्रतिशत और एलपीएस सेक्टर डी की हर्षिता को 98.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। अनुभूति वर्मा को 97.8 प्रतिशत नंबर मिला है।

प्रयागराज के सर्वज्ञ को मिले 97 प्रतिशत अंक

प्रयागराज में टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्र सर्वज्ञ ने 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वाणिज्य वर्ग के सर्वज्ञ ने हर विषय में बेहतर प्रदर्शन किया है। अर्थशास्त्र में 100, गणित में 99, योग में 96, एकाउंट में 99, बिजनेस में 99 अंक प्राप्त किये हैं। इसी विद्यालय की वंशिका ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

वाराणसी के श्रेयांस को 500 में 497 अंक

सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के श्रेयांस गुप्ता को मानविकी ग्रुप में 497 अंक मिले हैं। यहां की मन्नत आनंद ने 496 अंक प्राप्त किए हैं।

इटावा: 12वीं में ध्रुविका को मिले 97.8 प्रतिशत अंक

इटावा : सीबीएसई की कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में नारायन कालेज आफ साइंस एण्ड आर्टस की छात्रा ध्रुविका शर्मा ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में सर्वाधिक अंक पाए है। वह कला वर्ग से थी। उनके अंग्रेजी में 98, राजनीति विज्ञान में 98, भूगोल में 99, पेटिंग में 98 व अर्थशास्त्र में 96 नंबर आए है। दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अदिति यादव 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही है। जब कि संत विवेकानंद के सिदांत सिंह 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे है।

आगरा में जिले के होनहारों का शानदार प्रदर्शन 

आगरा में डीपीएस स्कूल की श्रृष्टि गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में शीर्ष स्थान हासिल किया। उनके बाद विनायक अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जीडी गोयनका स्कूल की वार्या मल्होत्रा ने भी 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।वहीं, डीपीएस स्कूल के प्रत्युष सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन छात्रों की मेहनत और लगन ने न केवल उनके स्कूलों बल्कि पूरे आगरा का नाम रोशन किया है।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए इन ऑफिशियल वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • cbse.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.gov.in

एसएमएस से देखें रिजल्ट

छात्र सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, डिजिलॉकर के अलावा एसएमएस से भी नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में cbse10 <रोल नंबर> या cbse12 <रोल नंबर> (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” को 7738299899 पर भेजना होगा।

Also Read :

UP Board Result:”कड़ी मेहनत का इम्तिहान, रिज़ल्ट बना पहचान!”