“भारत-पाक सीजफायर पर UN की नज़र, कहा– उम्मीद है शांति बनी रहे”

UN ने कहा- हमें उम्मीद है कि संघर्ष विराम जारी रहेगा।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद दुनिया बेहतर स्थिति में है। दुजारिक ने अपनी ब्रीफिंग में कहा, “हमें उम्मीद है कि संघर्ष विराम जारी रहेगा। इसके साथ-साथ हम यह भी आशा करते हैं कि दोनों पक्ष इसका उपयोग अपने बीच के कई लंबित मुद्दों को निपटाने के लिए करेंगे।”

एक फिलिस्तीनी पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम कायम है। दरअसल, पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी। पत्रकार ने कहा था कि पीएम मोदी के सोमवार के भाषण से पता चलता है कि संघर्ष विराम बहुत नाजुक है। अपने दावे के समर्थन में पत्रकार ने एक पाकिस्तानी बयान का हवाला भी दिया, जिसमें पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के लहजे पर आपत्ति जताई गई थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक जारी रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों में सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई को रोकने पर 10 मई को सहमति बनी थीं। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों में बनी सहमति बरकरार है। 

"भारत-पाक सीजफायर पर UN की नज़र, कहा– उम्मीद है शांति बनी रहे"
“भारत-पाक सीजफायर पर UN की नज़र, कहा– उम्मीद है शांति बनी रहे”

दुजारिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। हमें उम्मीद है कि ‘संघर्षविराम’ कायम रहेगा। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष इस अवसर का इस्तेमाल अपने कई आपसी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए करेंगे।’’ 

पहलगाम हमले को लेकर दिया था ये बयान

अभी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने यह पहलगाम हमले को लेकर स्पष्ट किया था कि आम लोगों पर किए गए हमले किसी भी हालात में जायज़ नहीं ठहराए जा सकते। यूएन प्रमुख के प्रवक्ता ने भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया कि वे स्थिति को और अधिक खराब होने से रोकें। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र का विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मसले शांतिपूर्ण तरीके से, सार्थक संवाद और आपसी बातचीत के माध्यम से सुलझाए जा सकते हैं।

कैसे हुआ सीजफायर?

कैसे हुआ सीजफायर?
कैसे हुआ सीजफायर?

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत छह और सात मई की दरमियानी रात पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए। पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।

पाकिस्तानी प्रयासों का भारत ने कड़ा जवाब दिया और पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों, वायु रक्षा प्रणालियों, कमान एवं नियंत्रण केंद्रों तथा रडार स्थलों सहित कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुंचाई।भारत के डर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और शांति की अपील करने लगा जिसके बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ।

Also Read :

“शांति की राह पर सलमान का संदेश, भारत-पाक के बीच सुलह की आशा”