“PM मोदी ने जताई चिंता: जो बाइडेन को घातक कैंसर की खबर पर कहा – ‘ईश्वर से प्रार्थना है'”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को काफी खतरनाक कैंसर से पीड़ित पाया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जो बाइडेन के लिए ट्वीट किया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को गंभीर रूप का कैंसर होने की पुष्टि हुई है। उनके कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर है। 82 वर्षीय बाइडेन को हाल ही में पेशाब से जुड़ी समस्याएं हो रही थीं, जिसके बाद जांच में उनके प्रोस्टेट में एक गांठ पाई गई। इसके बाद शुक्रवार को उनके प्रोस्टेट कैंसर से ग्रस्त होने की आधिकारिक पुष्टि हुई। दुनियाभर के नेता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

"PM मोदी ने जताई चिंता: जो बाइडेन को घातक कैंसर की खबर पर कहा – 'ईश्वर से प्रार्थना है'"
“PM मोदी ने जताई चिंता: जो बाइडेन को घातक कैंसर की खबर पर कहा – ‘ईश्वर से प्रार्थना है'”

हड्डियों में फैला कैंसर

जो बाइडेन की स्वास्थ्य रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कैंसर की कोशिकाएं उनकी हड्डियों तक फैल गई है। बाइडेन के कार्यालय के मुताबिक, ये बीमारी का अधिक गंभीर रूप है। प्रोस्टेट कैंसर को ‘ग्लीसन स्कोर’ में मापा जाता है। इसे 1 से 10 के पैमाने पर रखा जाता है। ग्लीसन स्कोर इस बात को मापता है कि कैंसरग्रस्त कोशिकाएँ सामान्य कोशिकाओं की तुलना में कैसी दिखती हैं। जो बाइडेन का स्कोर 9 मिला है 

क्या बोले पीएम मोदी ?

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी सामने आने के बाद पीएम मोदी ने उनके लिए ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कहा- “जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर काफी चिंतित हूं। हम उनके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी संवेदनाएँ डॉ. जिल बाइडेन (जो बाइडेन की पत्नी) और उनके परिवार के साथ हैं।”

ट्रंप ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बाइडन भले ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन बाइडन के कैंसर की खबर मिलने पर ट्रंप ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेलानिया और मुझे जो बाइडन के मेडिकल डायग्नोसिस के बारे में सुनकर दुःख हुआ। हम जिल और उनके परिवार के अच्छे की कामना करते हैं और जो के जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

ओबामा-हैरिस समेत कई लोगों ने की बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना

बाइडन के अच्छे दोस्त और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने भी उनके जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की है। बाइडन के प्रशासन में उपराष्ट्रपति रही कमला हैरिस ने बाइडन को हिम्मतवाला बताते हुए उनके जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

ALSO READ :

“IMF क्या है? कहां से आता है लोन का पैसा, जानिए पूरी कहानी”