“अनुष्का संग रिश्ते की बात पर तेज प्रताप घिरे सवालों में, मचा सियासी और सोशल हंगामा!”

तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव संग अपने 12 साल पुराने रिश्ते को सोशल मीडिया पर सबके सामने कबूल किया है। तेज प्रताप ने बताया कि वो काफी वक्त से यह बात कहना चाह रहे थे लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाए। अब फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने दिल की बात शेयर की है।

राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके सबको चौंका दिया। उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपने 12 साल पुराने रिलेशनशिप की बात कबूल की है। तेज प्रताप ने लिखा कि वे और अनुष्का यादव पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते और प्यार करते हैं।

तेज प्रताप बोले – उनका नाम अनुष्का यादव है

फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं… बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ…” तेज प्रताप ने कहा कि अब उन्होंने अपने दिल की बात सबके सामने रखने का फैसला कर लिया है और उम्मीद की है कि लोग इसे समझेंगे।

"अनुष्का संग रिश्ते की बात पर तेज प्रताप घिरे सवालों में, मचा सियासी और सोशल हंगामा!"
“अनुष्का संग रिश्ते की बात पर तेज प्रताप घिरे सवालों में, मचा सियासी और सोशल हंगामा!”

धूमधाम से हुई थी तेजप्रताप की शादी

धूमधाम से हुई थी तेजप्रताप की शादी
धूमधाम से हुई थी तेजप्रताप की शादी

तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में धूमधाम से हुई थी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय और तेजप्रताप शादी के बंधन में बंधे थे और अग्नि का फेर लेकर एक साथ जीने मरने की कसम खाई थी. यह  शादी दोनों परिवार की रजामंदी से हुई थी. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे की शादी थी तो सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बड़े और दिग्गज नेता इस शादी समारोह में शामिल हुए थे.

फैमिली कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी

इस शादी से दोनों परिवार खुश थे. शादी के दो दिनों बाद ही 14 मई को एक नामचीन अखबार में खबर छपी थी, जिसमें राबड़ी देवी ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा था, “हमारी बहू लछमिनिया (अच्छे लक्षण वाली है) है. उसके आने से घर में कई खुशियां आई हैं. “इसके कुछ दिनों बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पहली पत्नी ऐश्वर्या को साइकिल पर बिठाए हुए फोटो भी पोस्ट की थी, जो खूब वायरल हुई थी. हालांकि यह खुशियां ज्यादा दिनों तक नहीं रहीं और छह महीने बाद ही तीन नवंबर 2018 को तेज प्रताप यादव ने पटना के फैमिली कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दे दी.

यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है। कई लोगों ने तेज प्रताप की ईमानदारी की तारीफ की तो कुछ फेसबुक यूजर्स ने तेज प्रताप के रिश्ते पर सवाल भी खड़े किए। 

एक यूजर ने लिखा- जब 12 साल से प्रेम संबंध था तो उस बेचारी लड़की ऐश्वर्या राय का जिंदगी काहे बर्बाद कर दिए। वो तो कही की नहीं रही। किसी निर्दोष लड़की का जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहिए।”

एक अन्य ने लिखा, “लालू जी को पहले ही बता देते मैं लव मैरेज करूंगा।” वहीं एक और ने भी लिखा, “जब ये बात ही था तो एक प्रतिष्ठित परिवार की पढ़ी लिखी लड़की ऐश्वर्या के जीवन से खिलवाड़ क्यों किया..?”

पिता लालू यादव ने तेज प्रताप को किया बेदखल

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ के कारण 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए। लालू प्रसाद ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है।

ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

इसके अलावा उन्होंने पार्टी और परिवार के लोगों को चेतावनी देते हुए लिखा, ‘अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह (तेजप्रताप) स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।’

Also Read :

“रेल विकास की रफ्तार पर MP: 6 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन !