राजधानी में बिगड़ा मौसम का मिज़ाज, ऑरेंज अलर्ट ने बढ़ाई चिंता

देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे रही है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम धूल भरी आंधी चली। वहीं कुछ घंटों में तेज बारिश की भी अलर्ट जारी की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR सहित अन्य उत्तर भारत के राज्यों में बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। 

देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे रही है। भारत में विभिन्न राज्यों में कुछ स्थानों पर बारिश जबकि कुछ जगहों पर तेज गर्मी देखने को मिल रही है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में जल्द मॉनसून की एंट्री भी हो जाएगी। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

वहीं यूपी के भी कुछ इलाकों में कल शाम बारिश होती देखी गई। पहाड़ों पर तो रुक-रुक कर बरसात हो ही रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। IMD के अनुसार, मॉनसून की वजह से आज गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

राजधानी में बिगड़ा मौसम का मिज़ाज, ऑरेंज अलर्ट ने बढ़ाई चिंता
राजधानी में बिगड़ा मौसम का मिज़ाज, ऑरेंज अलर्ट ने बढ़ाई चिंता

दिल्ली में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

केरल में मॉनसून की एंट्री के बाद से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। राजधानी दिल्ली में आज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसलिए मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले महीने की 27 तारीख तक मॉनसून दिल्ली पहुंच सकता है।

दिल्ली में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

यूपी के लोगों को मिली गर्मी से राहत

यूपी के लोगों को मिली गर्मी से राहत
यूपी के लोगों को मिली गर्मी से राहत

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 30 मई से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। वहीं लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में 30 मई से 2 जून तक बादल छाए रहने की संभावना है।

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

  • राजस्थान- उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
  • हरियाणा- सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, पानीपत, सोनीपत जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना।
  • पंजाब- बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, तरना तारन, मानसा समेत कई जिलों में तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
  • छत्तीसगढ़- राजधानी रायपुर दुर्ग समेत कई जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है और हल्की बारिश की संभावना है। गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।
  • मध्य प्रदेश- मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का अनुमान जता है। भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है।
  • अन्य राज्यों का हाल- मौसम विभाग ने इसके अलावा  महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के घाट वाले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

देशभर में एक्टिव हुआ मानसून, कई राज्यों में भारी बारिश

IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के और भी अधिक हिस्सों में दस्तक दे दी है. यह अब तक छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर बंगाल की खाड़ी, सभी पूर्वोत्तर राज्यों और पूरे सिक्किम क्षेत्र में फैल चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में मानसून पश्चिम बंगाल और बिहार के कई हिस्सों में भी आगे बढ़ सकता है.

वहीं इस हफ्ते देश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश और तूफानी गतिविधियां दर्ज की गई हैं. बुधवार को कोकण और गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल, माहे और कर्नाटक के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है. इसके अलावा असम, मेघालय और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है.

Also Read :

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर आंधी और बारिश की संभावना !