केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल की एक-एक और गुजरात की दो विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है।
देश के चार राज्यों — गुजरात, पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल — की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक चलेगी। इन उपचुनावों को आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों की ताकत परखने का महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है। हर राज्य में अलग-अलग दलों के बीच दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
गुजरात की विसावदर और काडी सीटों पर सबसे ज्यादा राजनीतिक हलचल देखी जा रही है। विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता गोपाल इटालिया, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किरीट पटेल और कांग्रेस के नितिन रणपरिया के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां पाटीदार समुदाय का प्रभाव चुनाव परिणाम में अहम भूमिका निभा सकता है। वहीं काडी सीट पर भी बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर है, जहां सभी प्रत्याशी चावड़ा समुदाय से हैं, जिससे जातीय समीकरण खास बन गया है।
पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर भी मुकाबला बेहद दिलचस्प है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से भारत भूषण आशु और भाजपा की तरफ से जीवन गुप्ता मैदान में हैं। शिअद (अकाली दल) ने पारुपकर सिंह घुम्मन को प्रत्याशी बनाया है। यहां कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाता संख्या करीब 1.75 लाख है।

केरल की नीलांबुर सीट पर वाम गठबंधन (LDF) की ओर से रईस पी.वी. अनवर, कांग्रेस (UDF) की ओर से आर्यदान शौकत और भाजपा (NDA) की ओर से मोहन जॉर्ज आमने-सामने हैं। यह सीट राज्य में सत्तारूढ़ और विपक्ष के बीच प्रभाव की परीक्षा मानी जा रही है।
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर भी जोरदार टक्कर है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने यहां नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने आशीष घोष और कांग्रेस-वाम गठबंधन ने काबिल उद्दीन शेख को टिकट दिया है। इस सीट पर चुनाव आयोग ने विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
इन उपचुनावों की मतगणना 23 जून को होगी और इनके नतीजे से यह संकेत मिलेगा कि राज्यों में किस दल की पकड़ मजबूत है और जनता का मूड किस ओर झुक रहा है। यह उपचुनाव राजनीतिक दलों के लिए न केवल जन समर्थन परखने का मौका हैं, बल्कि 2026-27 के चुनावी रण की रणनीति गढ़ने का भी आधार बन सकते हैं।
किन 5 सीटों पर उपचुनाव
गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. यहां की कडी और विसावदर सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कडी सीट पर विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं, विसावदर सीट पर भी भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे की वजह से उपुचनाव कराया जा रहा है.
केरल की नीलांबुर सीट पर पी वी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं.
केरल की नीलांबुर सीट
केरल के चुनाव में कांग्रेस को काफी ज्यादा उम्मीद है. यह सीट वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंदर आती है. वहीं, प्रियंका गांधी की जीत के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस को जीत की उम्मीद है. हालांकि, पार्टी ने पहले ही इस बात को कह दिया है कि नीलांबुर के उपचुनाव 2026 के विधानसभा चुनाव का सेमी-फाइनल है.
कांग्रेस ने इस सीट पर इस बार पूर्व विधायक आर्यदान मोहम्मद के बेटे आर्यदान शौकत को मैदान में उतारा है, जबकि एलडीएफ ने एम. स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पश्चिम बंगाल के कालीगंज में उपचुनाव
पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद कालीगंज में उपचुनाव हो रहा है. सत्तारूढ़ टीएमसी ने महिला और अल्पसंख्यक मतदाताओं दोनों को एकजुट करने के मकसद से उनकी बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जमीनी स्तर के पार्टी पदाधिकारी आशीष घोष को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन ने काबिल उद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया है. तीनों पार्टियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
गुजरात- काडी-विसावदर सीट
गुजरात में काडी और विसावदर में उपचुनाव हो रहे हैं. कडी में बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद सीट खाली हो गई थी. बीजेपी ने इस सीट पर राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आम आदमी पार्टी ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है.
विसावदर में मौजूदा विधायक भयानी भूपेन्द्रभाई ने आप से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने अब किरीट पटेल को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है. आप ने पार्टी के प्रमुख नेता गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है. लड़ाई त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.
पंजाब की लुधियाना सीट
पंजाब की लुधियाना (पश्चिम) सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. यह सीट आम आदमी पार्टी और खासकर अरविंद केजरीवाल के लिए काफी अहम है. इस सीट को केजरीवाल के संसद जाने का रास्ता माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने शहरी सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है. अरोड़ा का मुकाबला कांग्रेस से भारत भूषण आशु, बीजेपी से जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल से पारुपकर सिंह घुम्मन मैदान में उतरे हैं.
Also Read :
राजस्थान BJP में नया दांव: 4 जिला अध्यक्ष घोषित, 3 महिला नेताओं को मिली कमान !