दीवारों पर सॉरी बाबू  (Sorry BaBu) के चस्पा मिले पोस्टर, लोगों में चर्चा..

उत्तर प्रदेश: के नोएडा से लेकर मेरठ तक मुख्य मार्ग की दीवारों पर सॉरी बाबू  (Sorry BaBu) के पोस्टर चस्पा मिले हैं। कौन किससे सॉरी बोल रहा हैं… इसका कुछ पता नहीं चला। बाबू की स्पेलिंग भी गलत लिखी हैं .नोएडा में बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एफओबी पर भी करीब 30-40 पोस्टर लगे होने की वीडियो वायरल हुआ। पुलिस किसी सिरफिरे की शरारत मानकर जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज, लोगों में चर्चा..


सोशल मीडिया पर सॉरी बुबु के पोस्टर और वीडियो दिनभर तैरते रहे। घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। जहां कुछ लोग प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हरकत तो वहीं कुछ लोगों ने महज शरारती तत्वों द्वारा मौज-मस्ती करना बताया।

उधर, पोस्टरों पर सॉरी बुबु के अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। दो कार्टून बने हुए हैं और बाबू की स्पेलिंग भी ठीक नहीं बताई जा रही है। इससे पुलिस को गुत्थी सुलझाने में मुश्किल हो रही है। अभी पोस्टर पुलिस के लिए पहेली ही बने हुए हैं।

मेरठ के गंगानगर में भी लगे पोस्टर..

गंगानगर में किसी सिरफिरे ने सॉरी बुबु के पोस्टर चस्पा कर दिए। गंगानगर में कई जगहों पर सॉरी बुबु के पोस्टर लगे देख एक युवती ने इसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर दी। वीडियो को देख थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।