यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद गिरफ्तार, PC के दौरान उठा ले गई पुलिस

सीतापुर। सीतापुर सासद पर यौन शोषण का आरोप लगा था जिसमें वह जमानत पाने के लिए लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक गए थे लेकिन कहीं भी उनको राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने भी उनको 14 दिन में हाजिर होने की बात कहते हुए अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया था इसके बाद वह आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें आवास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें शहर कोतवाली लाया गया जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगंतुक कच्छ के अंदर बैठाया गया इसके बाद पुलिस अपनी विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं शहर कोतवाली के बाहर लोगों का तांता लगने लगा है

आपको बताते चलें कि सीतापुर सासद पर यौन शोषण का आरोप लगा था जिसमें थाना कोतवाली नगर पर राकेश राठौर, सांसद लोकसभा (सीतापुर) के विरुद्ध अभियोग संख्या- 16/2025 धारा 64 बी०एन०एस०(आई०पी०सी० धारा 376), 351(3) बी०एन०एस०, 127(2) बी०एन०एस०, दिनांक 17.01.2025 को पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.01.25 को आरोपी श्री राकेश राठौर, मा० सांसद लोकसभा (सीतापुर) को उनके आवास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें चिकित्सीय परीक्षण एवम् अन्य नियमानुसार विधिक कार्यवाही के उपरांत मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।