अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो0 उमर ने बजट को बताया गरीब विरोधी

नरेंद्र त्रिपाठी रायबरेली

रायबरेली _आम बजट पर बात करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो 0 उमर ने कहा की सरकार ने मिडिल क्लास का नाम देकर 85% गरीबों का मज़ाक बनाया है, उन्होंने कहा की बारह लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लेकिन देश की 85% आबादी की इनकम ही एक लाख से ज्यादा नहीं है, गांव के घिर्राऊ, घसीटें, चैतू, मांगरु, रमजानी, अब्दुल तो मजदूर है, उनके लिए क्या किया, वित्त मंत्री ने कहा की बुजुर्गो की बचत पर मिलने वाले 1 लाख तक ब्याज पर कोई टैक्स नहीं तो बताना चाहूंगा की 90% बुजुर्गों के खाते मे 2000 तक नहीं जमा है, क्या मज़ाक बना रखा है, अगर कुछ करना था तो वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी, किसान सम्मान निधिदोगुनी कर देते
अगर करना है तो कैंसर, किडनी, औऱ ह्रदय की बीमारी का इलाज फ्री कर देते,बजट बिलकुल गरीब विरोधी है ।