पान मसाला-लोहे में टैक्स चोरी रोकने के लिए सरकार सख्त

बजट में सख्त प्रावधान, हर उत्पाद का होगा यूनीक नंबर, जीएसटी अफसरों को मिलीं असीमित शक्तियां

लखनऊ। सबसे ज्यादा टैक्स चोरी के आरोपों से घिरे सेक्टरों पर मोदी सरकार ने इस बजट में घेराबंदी की व्यवस्था कर दी है। आम बजट 2025-26 में ऐसी इंडस्ट्री के लिए ट्रैक एंड ट्रेस मैकेनिज्म सिस्टम का प्रावधान किया गया है। ये नया प्रावधान धारा-148ए के तहत लाया गया है। पान मसाला और लोहा इकाइयां, सबसे पहले इसकी जद में आएंगी।

ट्रैक एंड ट्रेस मैकेनिज्म सिस्टम से उत्पादों की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की जा सकेगी। इससे उत्पाद के बनने और आखिर में इस्तेमाल करने वाले तक की पूरी चेन जीएसटी विभाग की नजर में रहेगी। इसके तहत पान मसाला, लोहा समेत कई उत्पादों को अधिसूचित किया जाएगा। फिर ऐसे उत्पाद बनाकर बेचने पर यूनिक आईडी अंकित करनी पड़ेगी। जिससे विभाग को इसके एक्सेस का अधिकार मिल जाएगा।

अभी जो भी उत्पाद बनते हैं उसे एक ही इनवायस से कई बार भेज दिया जाता हैं। लेकिन ट्रैक एंड ट्रेस मैकेनिज्म सिस्टम में ये खेल मुश्किल हो जाएगा। अब जिस यूनिक नंबर से माल बनेगा, उसे इस व्यवस्था से ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की जा सकेगी, पान मसाला और लोहा इकाइयां सबसे पहले इसकी जद में आएंगी। ये यूनिक नंबर हर उत्पाद पर हॉलमार्क के रूप में होगा। वही नंबर बिल से लेकर उत्पाद तक पर होगा। मशीनों में भी यूनिक नंबर रहेगा। इससे फर्जी इनवायस या एक ही इनवायस से बार-बार माल भेजने का झंझट खत्म होगा।