भूटान नरेश पहली बार पहुंचे लखनऊ, सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत,

सोमवार को लखनऊ पहुंचे जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक

लखनऊ, 3 फरवरीः भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका कुशलक्षेम जाना। भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिवादन किया। वहीं एयरपोर्ट पर कलाकारों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप विभिन्न प्रस्तुतियों से उनका स्वागत किया। वांग्चुक ने भी कलाकारों की हौसलाअफजाई की। भूटान नरेश राजभवन में राज्यपाल और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसको लेकर कई सड़कों पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।इसके अलावा भूटान नरेश के पुराने लखनऊ स्थित ऐतिहासिक स्थलों पर जाने की भी संभावना जताई गई है। दौरे के दौरान उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर यूपी सरकार की ओर से तमाम इंतजाम किए गए हैं।

मंगलवार को जाएंगे महाकुंभ

भूटान नरेश मंगलवार को प्रयागराज महाकुम्भ जाएंगे। वे यहां संगम पर पावन त्रिवेणी स्नान व दर्शन-पूजन आदि करेंगे,स्वागत करने वालों में महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी आदि ने एयरपोर्ट पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

लखनऊ में डायवर्जन प्लान लागू
भूटान नरेश के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन, खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं। सीसीटीवी सर्विलांस, एंटी-ड्रोन सिस्टम और स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट्स की तैनाती की गई है। कार्यक्रम के दौरान राजभवन, होटल ताज और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं।भूटान नरेश के आगमन और शहर में उनके कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई प्रमुख सड़कों पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। पहला डायवर्जन प्लान दोपहर 2:30 बजे से लागू किया गया। दूसरा रात 7:00 बजे से लागू किया जाएगा।

दोपहर में होटल ताज की तरफ डायवर्जन
भूटान नरेश के आगमन को ध्यान में रखते हुए दोपहर 2:30 बजे से डायवर्जन प्लान लागू किया गया। इस दौरान समतामूलक चौराहा से ताज होटल की तरफ वाहनों पर रोक लगाई गई। ताज अंडरपास से ताज होटल की तरफ भी वाहनों को रोका गया। इसके अलावा कामता चौराहा से शहीद पथ पर वाहनों को रोका गया। अन्य सड़कों पर भी वाहनों को रोककर भूटान नरेश की सुरक्षा को सुनिश्चित कराया गया।