Vicky Kaushal’s Film Chhaava : फिल्म छावा के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मंगलवार, 4 फरवरी को जयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया , छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज पर यह मूवी आधारित है। विक्की कौशल ने इस फिल्म के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया था. शेर जैसा दिखने के लिए कड़ी मेहनत की । फैंस से इंटरेक्शन करते हुए विक्की ने कहा – ‘खम्मा घणी जयपुर, यहां आकर जो जोश होता है, मैं बता नहीं सकता. मेरी कोई नई मूवी आए और मैं जयपुर नहीं आऊं, ऐसा हो नहीं सकता । जब भी कोई मूवी रिलीज होती है, उसके प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से ही होती है’। विक्की आगे कहते हैं- ‘फिर मैंने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया। लगातार 7 महीने अपनी बॉडी पर काम किया और आखिरकार 25 किलो वजन बढ़ाया। इस फिल्म की तैयारी 4 साल पहले ही शुरू हो गई थी। टीम स्क्रिप्ट पर रिसर्च कर रही थी। स्क्रिप्ट में ही लगभग ढाई साल लग गया। 7 महीने मुझे बॉडी बनाने, वजन बढ़ाने और फिर घुड़सवारी में लगा। 7 महीने तक शूटिंग चली, तब जाकर ये फिल्म तैयार हुई।’
मराठा इतिहास पर कही ये बात
मराठा इतिहास पर बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा- ‘मैं महाराष्ट्र से ही हूं। मैंने बचपन से ही मराठा इतिहास के बारे में पढ़ा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन उनके बेटे संभाजी महाराज भी बहुत बड़े योद्धा थे। उनके कैरेक्टर पर काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था।’ बता दें, विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं, जिन्होंने मिमी, लुका छुपी और जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।