12 और 13 फरवरी को अमेरिकी दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इसके बाद अमेरिका जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कथित अवैध भारतीयों को निकाले जाने के दौरान हुई बदसलूकी को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने अमेरिका से 100 से अधिक अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने और उनके साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किए जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया था।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को नई गति और दिशा देगी. उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. अमेरिका की यात्रा से पहले पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे,

फ्रांस यात्रा: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इस दौरान वे “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट” में भाग लेंगे, जिसका आयोजन फ्रांस कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम पेरिस पहुंचेंगे, जहां Élysée Palace में राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। इस विशेष आयोजन में तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज सीईओ और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि भी मौजूद रहेंगे।

11 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों मिलकर AI एक्शन समिट की अध्यक्षता करेंगे। यह वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव और इसके संभावित खतरों से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया है। इस तरह का पहला सम्मेलन 2023 में यूके, और दूसरा 2024 में दक्षिण कोरिया में हुआ था।

France’s President Emmanuel Macron welcomes India’s Prime Minister Narendra Modi

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पीएम मोदी का पहला दौरा होगा. पीएम मोदी 12 से 13 फरवरी को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. बता दें, नये प्रशासन के आने के तीन हफ्ते के अंदर ही पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता मिला था. ट्रंप से मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते और अच्छे होंगे. इसके पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने 2017 और 2019 में अमेरिका का दौरा किया था.

अमेरिका ने किया 104 भारतीय को डिपोर्ट
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका ने बेड़ियों से जकड़ कर 104 अप्रवासियों को अमेरिका से भारत भेजा है. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. वहीं, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को यह भी बताया कि अमेरिका ने भारत को 487 संभावित भारतीय नागरिकों के बारे में सूचित किया है जिन्हें निष्कासन आदेश जारी किए गए हैं |