दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार पर कवि कुमार विश्वास ने तंज कसा है। उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए आम आदमी पार्टी की हार पर किसी भी तरह की संवेदना न रखने की बात करते हुए कहा कि अन्ना आंदोलन से आने वाले आम आदमी पार्टी के लाखों और करोड़ों कार्यकर्ता, जिनके बहुत ही निश्छल,निष्पाप और भारत की राजनीति को बदलने के बड़े सपने की हत्या एक निर्लज्ज, आत्ममुग्ध व्यक्ति ने की उसके प्रति क्या ही संवेदना रखना ।
कुमार विश्वास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- मैं उम्मीद करता हूं बीजेपी दिल्ली के मतदाताओं की आशा और अपेक्षा पर खरी उतरेगी, और उनकी आकांक्षाओं की प्रतिपूर्ति करेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझ पर राम और कृष्ण की कृपा हुई कि मैं इस सर्कस (आम आदमी पार्टी) से बाहर आ सका।
साथ ही कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि ‘जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी अराजनीतिक पत्नी रो पड़ीं. क्योंकि मनीष ने उसी से कहा था कि अभी तो है ताकत. मेरी पत्नी ने जवाब में कहा था कि भइया ताकत सदैव तो नहीं रहती. मैं उन्हें गीता भेजूंगा.’ अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर टिप्पणी करते हुए कुमार विश्वास ने कहा- ‘मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने अपनी व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के लिए अन्ना आंदोलन से निकले लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया. दिल्ली अब उससे आजाद है. उसने AAP कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया. आज न्याय मिल गया.