समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. जिस पर बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने सपा अध्यक्ष को सनातन विरोधी कहा और कहा कि ये कुंभ को बदनाम कर रहे हैं. जो इतने बड़े आयोजन को आरोपित करने की कोशिश करेगा वो पाप का भागी होगा.
दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि “कुंभ में आप सहयोग न करो तो कम से कम आलोचना भी तो न करो. महाकुंभ में 43 करोड़ लोग आए हैं. एक घर में 43 लोग आ जाए तो घर संभालना मुश्किल हो जाता है और इतना बड़ा आयोजन करने वालों पर प्रश्नचिन्ह लगाकर क्या करना चाहते हो. आप कुंभ को बदनाम करना चाहते हो. आप सनातन को बदनाम करना चाहते हो या आपका निशाना योगी सरकार है. मुझे लगता है कि जो भी सनातनियों के महाकुंभ को बिना किसी वजह आरोपित करेगा वो पाप का भागी बनेगा.”
आपको बताते चले कि सपा अध्यक्ष ने कुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार ने ये भरोसा दिलाया था कि सौ करोड़ लोगों का इंतजाम होगा लेकिन, पहले ही अमृत स्नान पर ही पोल खुल गई. भगदड़ में जिन लोगों की जान चली गई उनका आंकड़ा तक नहीं दे पाए. सरकार ने जो प्रचार पर खर्चा किया ताकि इमेज को बेहतर किया जा सके, लेकिन कुंभ धार्मिक है. ये सदियों से चला आ रहा है. इसमें इमेज का सवाल नहीं है. जरूरी ये हैं कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं दी जाएं.