शहर के एकमात्र स्वायत्त महाविद्यालय नेशनल पीजी कॉलेज में जल्द ही विधि और कृषि की पढ़ाई शुरू होगी। सोमवार को कॉलेज में प्रबंधक सांसद उज्ज्वल रमण सिंह की अध्यक्षता हुई में हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया। अब महाविद्यालय प्रस्ताव बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) को भेजेगा। दोनों संस्थानों से स्वीकृति मिलते ही कॉलेज इनकी कक्षाएं शुरू कर देगा।

नेशनल पीजी कॉलेज को स्वायत्त होने के नाते सभी तरह के अकादमिक निर्णय लेने की शक्ति प्राप्त है। इसके तहत वह परिसर में कोई भी कोर्स शुरू कर सकता है, जबकि जरूरत के अनुसार, उसमें कोर्स कंटेंट (पाठ्य सामग्री) घटा या बढ़ा सकता है। कॉलेज प्रश्न पत्र तैयार करवाने के साथ ही परीक्षाएं भी स्वयं ही आयोजित करता है। गवर्निंग काउंसिल में कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) कोर्स भी शुरू करने की अनुमति दी गई है। अभी इसमें परास्नातक स्तर पर एमपीएड कोर्स संचालित है।