परिवार संग महाकुंभ पहुंचे विद्युत जामवाल

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले का समापन होने में अभी कुछ दिनों का समय बचा है। लगभग हर दिन करोड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम संगम नगरी पहुंच संगम में आस्था की डुबकी लगा रहा है। यहां आमजन से लेकर राजनेता और अभिनेता तक पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल महाकुंभ पहुंचे हैं। उन्होंने महाकुंभ को दिव्य स्थान बताते हुए कहा, “यह मेरी मां का सपना था कि वह महाकुंभ में स्नान करें, इसलिए मैं यहां हूं.” विद्युत जामवाल ने महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को भव्य और दिव्य बना दिया है. उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति यहां श्रद्धा और आत्मिक शांति का अनुभव कर रहा है.”

आस्था ही नहीं, जिम्मेदारी भी
विद्युत ने युवाओं को अपने परिवार और समाज के प्रति दायित्व निभाने की सीख दी. उन्होंने कहा, “हम अभिनेता हैं, कई किरदार निभाते हैं, लेकिन अंत में हम सभी सनातनी हैं. हमें अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए.”

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा भी पहुंचे
आम हो या खास, हर शख्स उत्तर प्रदेश स्थित संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचकर स्नान कर रहा है. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा भी मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे. उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में इसे एक भावुक पल बताया. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने आज महाकुंभ में आकर स्नान किया है. सभी जानते हैं कि मेला क्षेत्र में आकर सभी लोगों को संतों के दर्शन करने चाहिए. उसी कड़ी में आज मैं यहां आया हूं और संतों के दर्शन करके काफी खुश हूं. मैंने पहली बार शंकराचार्य के दर्शन किए हैं और उन्होंने मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दिया है.”