लखनऊ। प्रदेश सरकार ने बुधवार की देर रात 22 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें छह अपर जिलाधिकारी व दो अपर नगर आयुक्त शामिल हैं। मेरठ में नवीन कुमार श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।
वहीं संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण नीलम को अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। राम भरत तिवारी को अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा के पद से स्थानांतरित करते हुए अपर आयुक्त लखनऊ मंडल बनाया गया है। वहीं नीलम को संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य संस्करण निदेशालय से अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय बनाया गया है. वहीं दुर्गेश मिश्रा एडीएम वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद बनाए गए हैं. अनिल कुमार एडीएम वित्त एवं राजस्व बलिया, दुष्यंत कुमार मौर्य एडीएम वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात और अरविंद कुमार एडीएम वित्त एवं राजस्व शाहजहांपुर की जिम्मेदारी की गई है.
इनका भी हुआ ट्रांसफर
इसी तरह संतोष कुमार राय एडीएम भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर, कमलेश कुमार गोयल एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ, नवीन कुमार श्रीवास्तव एडीएम न्यायिक मैनपुरी से नगर मजिस्ट्रेट मेरठ, प्रखर उत्तम अपर नगर आयुक्त गोरखपुर, संगम लाल अपर नगर आयुक्त वाराणसी, नवदीप शुक्ला प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर, पंकज कुमार सक्सेना उप सचिव यूपी विकास संपदा विनियामक प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा, दीपक कुमार संयुक्त सचिव बरेली विकास प्राधिकरण, सुरेंद्र बहादुर सिंह संयुक्त सचिव आगरा विकास प्राधिकरण, अनिल कुमार सिंह उप आवास आयुक्त मेरठ, मांगे राम चौहान उप आवास आयुक्त मुख्यालय लखनऊ, प्रभाकर सिंह नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण, विपिन कुमार विहित प्राधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण, अनुज नेहरा सहायक नगर आयुक्त वाराणसी, प्रवीण यादव एसडीएम श्रावस्ती और ऋषभ वर्मा एडीएम, सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड गौतमबुद्धनगर.
अखिलेश ने उठाया महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर प्रश्न
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को भी महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर प्रश्न उठाए। बुधवार को उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि हम कई दिनों से चेता रहे थे कि पेट्रोल-डीज़ल की किल्लत परेशानी की वजह बनेगी, लेकिन सरकार सुन ही नहीं रही है। अब तो ऐसे वीडियो सरेआम हो गए हैं, जो कह रहे हैं कि सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।