प्रयागराज में लगे महाकुंभ में दूर-दूर से लोग स्नान करने आ रहे हैं. माना जाता है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं. इस वजह से सभी भागे-भागे डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इधर जहां महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग स्नान करने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक अलग समस्या भी सामने आ रही है. देश के कई इलाकों में महाकुंभ गए लोगों के खाली घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है , वहीं बिहार के नवादा जिले से चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. अमेरिका में नौकरी करने वाले संजय सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया. उनके घर से 50 लाख रुपये से अधिक के सोना-चांदी के जेवरात और भगवान की मूर्तियां चुरा ली हैं. घटना उस समय हुई जब संजय की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे. पूरा मामला नवादा जिले के गोनवां गांव का है, जहां शुक्रवार को चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़िता के भाई नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य कुंभ स्नान के लिए गए थे, जबकि उनके पिता एक दिन पहले ही गांव चले गए थे. चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया ,आशंका है कि चोरी करने वालों का परिवार से कनेक्शन है जिसे कुंभ जाने और घर के तहखाने की जानकारी थी। फिलहाल पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है।
घटना पर क्या बोली पुलिस?
घटना पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में तीन युवकों की तस्वीरें कैद हुई हैं. पीड़िता लता सिंह ने फोन कॉल पर बताया कि उन्होंने घर की सीसीटीवी वीडियो देखी है, जिससे पता चलता है कि चोरों ने सोना-चांदी समेत अन्य कीमती सामान की भी चोरी की है. फिलहाल लता सिंह कुंभ से वापस आ रही है.
उनके आने के बाद ही चोरी की गई संपत्ति का सही आंकलन हो पाएगा. पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. लता सिंह ही आकर शिकायत दर्ज कराएंगी. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.