‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, विकी कौशल ने मचाई तबाही

विक्की कौशल के करियर में ये पहली बार हो रहा है कि उनकी किसी सोलो फिल्म ने रिलीज के पहले वीकएंड में ही सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। फिल्म ‘छावा’ के लिए विक्की ने मेहनत भी खूब की और अपने लंबे बाल व दाढ़ी के साथ वह महीनों तक मुंबई में नजर आते रहे।

देखा जाए तो फिल्म विक्की कौशल ने अकेले अपने कंधों पर ढोई है। फिल्म में उनके अलावा जिस दूसरे कलाकार को सबसे ज्यादा तारीफें मिलीं हैं, वह हैं औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना , रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 31 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा 37 करोड़ रुपये। रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को समाचार लिखे जाने तक फिल्म 42 करोड़ रुपये से ऊपर कमा चुकी थी यानी फिल्म का कुल कलेक्शन रिलीज के पहले तीन दिनों में ही 110 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म के संगीत से लोगों को खास शिकायत रही क्योंकि ए आर रहमान का बनाया एक भी गाना फिल्म में हिट नहीं हो पाया।

निर्माता दिनेश विजन की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्काईफोर्स’ के आगे निकलती दिख रही उन्हीं की ये दूसरी फिल्म ‘छावा’ उनकी कंपनी मैडॉक फिल्म्स को और मजबूती से फिल्म जगत में स्थापित करती है। बीते साल मैडॉक फिल्म्स की दो फिल्मों ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ ने तहलका मचाया था, इस साल ये कारनामा साल के पहले दो महीनों में ही मैडॉक की ‘स्काईफोर्स’ और ‘छावा’ ने कर दिया है। जिस रफ्तार से ‘छावा’कमाई कर रही है, उसे देखते हुए इसके हाल फिलहाल धीमी पड़ने के आशंका बहुत कम है।

छावा’ का तीसरे दिन का रिकॉर्ड्स
चूंकि ‘छावा’ ने पहले ही वीकेंड में 116.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी कलेक्शन के साथ ‘छावा’ ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’, और ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ‘फाइटर’ ने पहले वीकेंड पर 115.30 करोड़ रुपये, ‘टाइगर जिंदा है’ ने 114.93 करोड़ रुपये और ‘पद्मावत’ ने 114 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था