Mau Road Accident: मऊ में प्रयागराज कुंभ मेले के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और एक डीसीएम (ट्रक) के बीच भीषण टक्कर हो गई
उत्तर प्रदेश के मऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक मिनी बस और ट्रक के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी तेज थी दोनों गाड़ियां पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे में 40 श्रद्धालु घायल हो गए. मिनी बस में सवाल सभी लोग बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी बस इस भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो गई. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है ,
ये घटना मऊ जिले के दोहरीघाट नई बाजार की बताई जा रही है, जहां प्रयागराज कुंभ मेले के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और एक डीसीएम (ट्रक) के बीच भीषण टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस और डीसीएम रोड पर पलट गए. जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. टक्कर के बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और पुलिस प्रशासन को सूचना दी. इस घटना की वजह से आवागमन भी अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते कई हाईवे पर किलोमीटर का लंबा जाम लग गया ,
मिनी बस और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आसपास लोगों की मदद से घायलों को निकाला और दर्जनों एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मऊ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस हादसे में 40 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. मिनी बस में सवार सभी श्रद्धालु बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी थे और प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बस में सवार नीपू शर्मा ने कहा कि “हम लोग कुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे. ट्रक ने सामने से बस में टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई हम लोग लगभग 40 लोग घायल हुए हैं. एक और घायल ने कहा कि बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी बस पलट गई, इस हादसे में उसे भी चोट आई है. जिपलू मल्लाह नाम के श्रद्धालु ने कहा कि हम लोग गोरखपुर की तरफ से आ रहे थे, इसी बीच उनकी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कई लोगों को चोटे आई हैं.