मथुरा। हेलाे…मैं मंत्री जी का पीआरओ बोल रहा हूं…साहब को प्रेमानंद महाराज से मिलना है…नंबर लगवा दीजिए। ऐसे ही तमाम VIP नंबर लगवाने के लिए अफसर से लेकर मंत्रियों तक के कॉल सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों को आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें विधान परिषद सदस्य से लेकर कैबिनेट मंत्री तक शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार उनके मोबाइल पर प्रतिदिन 100 से अधिक कॉल आ रहे हैं, और नंबर लगवाने के लिए महाराज जी के शिष्यों से संपर्क करने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार तमाम VIP प्रेमानंद महाराज से मिलने की इच्छा जताते हैं। यह बात सुनने के बाद अधिकारी VIP के पीआरओ को प्रेमानंद महाराज के आश्रम या किसी संत से संपर्क करने की राय देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार का कहना है कि अगर कोई VIP प्रेमानंद से मिलने के लिए आते हैं तो उन्हें प्रॉटोकॉल दिया जाता है, जबकि उनसे मिलने के लिए शिष्यों से संपर्क करें। महाराज के दर्शन के लिए नंबर लगवाने का काम अधिकारियों का नहीं बल्कि महाराज जी के शिष्यों का है।
आपको बताते चलें कि श्रद्धालु प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए रात दो बजे से ही वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर जुटने लगते हैं। वह अपने आश्रम से शिष्यों के साथ पैदल परिक्रमा के लिए प्रतिदिन निकलते हैं, इससे पहले ही वहां की सड़कों और गलियों पर उनके दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच जाते हैं। फिर आश्रम में दिनभर दर्शन के लिए भक्त जुटे रहते हैं। इसलिए प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से नंबर लगाना शुरू किया।