इस साल ईद के मौके पर सलमान खान अपने तमाम चाहने वालों को ईदी के तौर पर ‘सिकंदर’ फिल्म की सौगात देने वाले हैं. उससे पहले भाईजान ने इस पिक्चर का टीजर जारी कर दिया है. टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बज दिख रहा है. टीजर वीडियो की शुरुआत सलमान खान के एक भारी भरकम डायलॉग से होती है. वो कहते हैं, “दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय औ प्रजा ने राजा साहब.” इस बीच भाईजान एंट्री करते नजर आते हैं. हालांकि, उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. उसके बाद फिर एक जोरदार धमाका होता है. उसके बाद सलमान दुश्मनों पर भारी पड़ते नजर आते हैं. इसमें रश्मिका मंदाना की भी झलक देखने को मिल रही है. वहीं सत्यराज भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा का रोल प्ले किया था.

यहां देखें सलमान खान की सिकंदर का टीजर
आगे सलमान खान के और भी कई जोरदार डायलॉग्स हैं. ये टीजर वीडियो देखने से लग रहा है कि सत्यराज का रोल पॉलिटिशयन का है. टीजर के आखिर में सलमान कहते हैं, “इतनी तो पॉपुलैरिटी है कि आईपीएस का एक्जाम देकर पुलिस बन जाऊंगा और बिना कोई एक्जाम दिए नेता. विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा.” |
इतने करोड़ के बजट में बनी है सिकंदर
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर, नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 400 करोड़ रुपये के करीब है. सलमान खान के अलावा फिल्म में ‘एनिमल’ फेम रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में है. अन्य कलाकारों में प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल, किशोर और शरमन जोशी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है.