आईएएस कुमार प्रशांत को यूपी सिडको का प्रभार !

लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत को यूपी सिडको प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। उत्तर प्रदेश के आईएएस जयदेव मुख्य विकास अधिकारी बस्ती कार्यमुक्त होकर राजस्थान जा रहे हैं। वह वर्ष 2020 के आईएएस हैं। कर्नाटक बंगलुरू के रहने वाले जयदेव को यूपी कॉडर आवंटित हुआ है। सुल्तानपुर निवासी यूपी की रहने वाली प्रतिभा वर्मा से शादी हुई है। प्रतिभा राजस्थान कॉडर की आईएएस अधिकारी है। वर्तमान में जयपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।