सहारनपुर में एक महिला को सांड़ ने पटककर मार डाला। महिला एक प्राइवेट डॉक्टर से दवाई लेकर वापस लौट रही थी। महिला गांव के ही एक युवक से बाइक से लिफ्ट लेकर जा रही थी। रास्ते में सांड ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मामला थाना नानौता क्षेत्र का है। थाना नानौता के गांव शेखुपुरा निवासी अक्षय अपनी मां प्रमिला और ओमी के साथ बाइक से गांव जा रहा था। सड़क पर अचानक आए निराश्रित गोवंश के झुंड से उनकी बाइक टकरा गई। ओमी को सांड़ ने कई फुट ऊपर उछाल दिया। ओमी की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों लोगों को पुलिस राहगीरों की मदद से नानौता सीएचसी पर ले गई, जहां चिकित्सक ने ओमी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की।
सहारनपुर में महिला को सांड़ ने पटका , महिला ने दम तोड़ा !
