खौफनाक लव स्टोरी! बॉयफ्रेंड ने किया तलाकशुदा प्रेमिका का क़त्ल

 जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक सनकी प्रेमी ने पहले प्रेमिका की हत्या की। हत्या के बाद शव छुपाने के लिए उसने सूटकेस का सहारा लिया। प्रेमिका के शव को बड़े से सूटकेस में भरा और फिर शहर के अतिव्यस्त क्षेत्र जेसीज के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया। शुक्रवार की दोपहर शव मिला तो पुलिस ने पड़ताल शुरू की। आखिरकार 24 घंटे के भीतर ही शनिवार को पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार की दोपहर जेसीज और वाजिदपुर तिराहे के बीच कूड़े के ढेर में सूटकेस में भरा शव दिखाई दिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो एसपी डॉक्टर कौस्तुभ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी वहां पर बुलाया गया। टीम ने कूड़े के ढेर से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच एक युवती की तलाश में वाराणसी के रोहनिया का परिवार कोतवाली पहुंच गया। वहां शिनाख्त के लिए फोटो दिखाई गई तो परिवार वाले दहाड़े मारकर रोने लगे। साथ गई महिला जानकी देवी ने युवती की शिनाख्त अपनी बेटी अनन्या साहनी के रूप में की।

शादी के पूर्व से चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति ने दिया था छोड़

अनन्या का शादी से पहले वर्ष 2019 से ही विशाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। भनक लगने पर अनन्या की शादी उसके स्वजन ने वाराणसी के ही एक युवक के साथ कर दी थी। शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना चलता रहा। पता चल जाने पर करीब तीन वर्ष पूर्व पति ने उसे छोड़ दिया था।अनन्या चाहती थी कि उसकी विशाल से शादी हो जाए, जबकि उसके स्वजन इसके लिए राजी नहीं थे। तब अनन्या घर से जौनपुर आकर नौकरी करते हुए रहने लगी थी। विशाल अक्सर उससे मिलने आता था।

कुछ इस तरह हुआ था पूरा घटनाक्रम

24 फरवरी की शाम विशाल वाराणसी से अनन्या से मिलने उसके कमरे पर आया था। रात में वहीं ठहरा था। सुबह किसी बात को लेकर विवाद होने पर क्रोधित विशाल ने लोहे के पल्टा से अनन्या के सिर पर वार कर जिससे उसकी मौत हो गई। तब घबरा उठे विशाल ने शव को ठिकाने लगाकर साक्ष्य मिटाने का ताना-बाना बुना। शव को सूटकेस में छिपा दिया। किराए पर ई-रिक्शा कर कमला हास्पिटल के पास ले गया और उक्त स्थान पर फेंककर घर भाग गया।