हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम के तेवर फिर बिगडऩे वाले हैं और मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है। आज के लिए चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी 10 जिलों में यलो अलर्ट है। मौसम विभाग का अलर्ट आगामी 48 घंटे तक जारी रहेगा। इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिम-स्खलन की घटनाएं होने की आशंका जताई है। साथ ही लोगों को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने तापमान कम होने की वजह से वाहन चालकों को तडक़े और देर रात वाहन न चलाने की सलाह भी दी है। मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप होने की भी बात कही है |
4 मार्च के बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि अघार, पच्छाद, जटन बैराज, कुफरी और चंबा में 17 मिलीमीटर, 15 मिमी, 3.4 मिमी, 3.2 मिमी और दो मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन मार्च को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी, चार मार्च को कई स्थानों पर मध्यम बारिश या बर्फबारी, पांच से आठ मार्च तक शुष्क मौसम का अनुमान जताया है |
जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
मौसम की मार के कारण न सिर्फ सड़कें बल्कि कई जरूरी काम प्रभावित हुए हैं. कई इलाकों में बिजली की भारी समस्या देखने को मिल रही है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि रविवार को भी सड़कों समेत अन्य क्षतिग्रस्त सुविधाओं को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर हिमस्खलन हुआ, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में साच के पास जोध नाले में संत राम नाम का एक व्यक्ति गिर गया.नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से व्यक्ति को बचा लिया. उन्होंने बताया कि साच में एक सरकारी हेलीकॉप्टर भेजा गया और व्यक्ति को कुल्लू ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.