डंपर ने सवारियों से भरी ऑटो को मारी टक्कर, चार की दर्दनाक मौत..
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सोमवार को भीषण सड़क हो गया. एक डंपर ट्रक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आटो में 12 लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। बताते हैं कि रायबरेली की तरफ से डंपर लालगंज आ रहा था। इसी दौरान सवारियां बैठाकर आटो लालगंज से रायबरेली की तरफ जा रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई।
सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया , प्रत्यक्षदर्शी राम कुमार ने बताया कि रायबरेली की तरफ से एक तेज रफ्तार डंपर ने लालगंज से सवारी भर कर जा रहे थ्री व्हीलर को सामने से टक्कर मार दी. जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वह 7 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है. ऑटो पर बैंड बाजा का सामान भी रखा हुआ था. जिससे यह लगता है कि बैठी हुई सवारी में कुछ लोग शादी विवाह का कार्यक्रम निपटा करके लौट रहे थे. इस मामले में लालगंज कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है. 7 लोग घायल हुए हैं. अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उनकी शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है. सभी मृतक अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.